इंडिया आ रहा है 5020एमएएच बैटरी वाला Redmi Note 9, यह है जी85 चिपसेट पर चलने वाला दुनिया का पहला फोन

Join Us icon

Xiaomi ने पिछले हफ्ते ही टेक बाजार में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 पेश किया था। ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ में यह बिल्कुल नया डिवाईस है जो फिलहाल सिर्फ पश्चिमी देशो में ही लॉन्च हुआ है। रेडमी नोट 9 की सबसे बड़ी खासियत है कि यह दुनिया का पहला मीडियाटेक जी85 चिपसेट पर चलने वाला स्मार्टफोन है। Redmi Note 9 के इंटरनेशनल लॉन्च के बाद से ही भारतीय फैन इस डिवाईस को इंतजार कर रहे हैं वहीं अब इस फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आई कि रेडमी नोट 9 शाओमी की इंडियन वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है और अब जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

Redmi Note 9 को शाओमी इंडिया की आफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। रेडमी नोट 9 को दरअसल शाओमी इंडिया वेबसाइट के आरएफ एक्सपॉजर सेक्शन में जगह दी गई है। इस लिस्टिंग से यह साफ हो गया है कि रेडमी नोट 9 भारतीय बाजार में जरूर लॉन्च होगा। हालांकि फोन की लॉन्च डेट क्या रहेगी इसके लिए अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा। वेबसाइट पर रेडमी नोट 9 का मॉडल नंबर M2003J15SI बताया गया है। आपको बता दें कि Redmi Note 9 के अलावा यहां 8 मई को लॉन्च होने वाला Mi 10 स्मार्टफोन भी मौजूद है।

Redmi Note 9

रेडमी नोट 9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की भी बात करें तो यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। यूजर्स की बेहतरी के लिए शाओमी ने फोन डिसप्ले को रिडिंग मोड 2.0 और सनलाईट मोड से लैस किया है। यह भी पढ़ें : Honor X10 की लॉन्च डेट आई सामने, 20 मई को इन दमदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक

Xiaomi की ओर से इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Redmi Note 9 में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि इस चिपसेट के साथ अभी तक कोई भी फोन लॉन्च नहीं हुआ है ऐसे में Redmi Note 9 दुनिया का पहला फोन है जो हीलियो जी85 चिपसेट पर काम करता है।

xiaomi redmi note 9 coming to india listed on rf exposure poco m2 pro mi 10 launch full specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Redmi Note 9 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। इसी तरह यह फोन 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : पोको ला रही है नया फोन Poco M2 Pro, इंडियन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Xiaomi Redmi Note 9 रियल डुअल सिम फोन है जो 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 9 18वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5020एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। फोन के 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 199 यूएसडी ( तकरीबन 15,000 रुपये ) और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 249 यूएसडी ( तकरीबन 18,000 रुपये ) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। बहरहाल फिलहाल फोन की इंडिया लॉन्च डेट का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here