पोको ला रही है नया फोन Poco M2 Pro, इंडियन वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

पोकोफोन पहले शाओमी के साथ सफल था तो बाद में इंडिपेंडेंट ब्रांड बनकर भी हिट हो रहा है। लंबे समय से पोको फैन्स के पास एक ही सवाल है कि कंपनी Poco F2 Pro स्मार्टफोन कब तक लॉन्च करेगी। विभिन्न लीक्स में इस फोन की फोटो व स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक सामने आ चुकी है। बताया जा रहा है कि चीन में लॉन्च हो चुका Redmi K30 Pro की भारतीय बाजार में Poco F2 Pro नाम के साथ लॉन्च होगा। वहीं आज पोको के एक नए डिवाईस POCO M2 Pro की जानकारी भी सामने आ गई है।  

Poco M2 Pro को कहीं ओर नहीं बल्कि शाओमी इंडिया की आफिशियल वेबसाइट पर देखा गया है। यहां साफ साफ पोको एम2 प्रो स्मार्टफोन का नाम लिखा गया है। Poco M2 Pro को शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के आरएफ एक्सपॉजर सेक्शन में लिस्ट किया गया है। यहां पोको एम2 प्रो का मॉडल नंबर M2001J2I बताया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि कुछ समय पहले पोको एफ2 प्रो M2004J11G मॉडल नंबर के साथ सामने आया था। इससे साफ होता है कि पोको एम2 प्रो और पोको एफ2 प्रो पूरी तरह से दो अलग अलग फोन ही हैं जो भारत में लॉन्च होंगे।

कीमत

Poco F2 Pro को पुर्तगाल की एक वेबसाइट पर वेरिंएट्स और कीमत के साथ लिस्ट किया गया था। इस वेबसाइट ने फोन के वेरिएंट्स के साथ ही उनकी कीमत का भी खुलासा किया है। वेबसाइट की मानें तो पोको एफ2 प्रो ग्लोबल मार्केट में दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिए जाने की बात कही गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दी जाने की जानकारी रिपोर्ट में सामने आई है।

poco m2 pro listing mi india rf exposure xiaomi redmi note 9 mi 10 launch full specs price sale

कीमत की बात करें तो वेबसाइट 4जीन्यूज़ के अनुसार Poco F2 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 649 यूरो में लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 53,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत यहां 749 यूरो बताई गई है। यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 61,000 रुपये के करीब है। गौरतलब है कि रिपोर्ट में यह कीमत पुर्तगाल की बताई गई है और साथ ही यह भी साफ किया गया है कि पुर्तगाल में यूरोप के अन्य हिस्सों की तुलना में टैक्स ज्यादा लगाया जाता है। ऐसे में अन्य देशों में फोन की कीमत 50 यूरो यानि तकरीबन 5,000 रुपये तक कम देखने को मिल सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स

Poco F2 Pro की बात करें तो पिछले दिनों यह फोन लिस्टिंग में सामने आया था। यहां Redmi K30 Pro के अलग अलग वर्ज़न का कोडनेम और उनकी डिटेल लिखी हुई है। यहां रेडमी के30 प्रो केPoco M2 Pro इंडियन वर्ज़न का नाम POCO F2 Pro बताया गया है। यदि लिस्टिंग यही रहती है तो आने वाले दिनों में POCO F2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी स्पेसिफिकेशन्स पावरफुल फोन रेडमी के30 प्रो के समान ही होगी। बता दें कि रेडमी के30 प्रो एक फ्लैगशिप डिवाईस है जो हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस है।

poco m2 pro listing mi india rf exposure xiaomi redmi note 9 mi 10 launch full specs price sale

गौरतलब है कि पिछले दिनों पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने कहा था कि POCO F2 हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस एक फ्लैगशिप फोन होगा और इसी वजह से फोन 20,000 रुपये के बजट में लॉन्च नहीं हो पाएगा। यानि पोको एफ2 की मीड बजट से ज्यादा कीमत में ही देखने को मिलेगा। जीएम ने कहा है कि यदि मीड बजट में पोको फोन पाना चाहते हैं तो POCO X2 ही बेस्ट च्वाइस रहेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here