150km रेंज के साथ आई स्टाइलिश Hop Oxo electric bike, जानें कीमत और फीचर्स

1
Hop Electric ने आखिरकार भारतीय मार्केट में अपनी नई बैटरी से चलने वाली बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी द्वारा पेश की गई electric bike को Hop Oxo के नाम के साथ उतारा गया है जो कि सिंगल चार्ज में 150km की रेंज उपलब्ध कराती है। Jaipur-based electric vehicle Hop Oxo को दो वेरिएंट– Oxo और Oxo X में लॉन्च किया गया है। कीमत और रेंज को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक की टक्कर इंडिया में पहले से मौजूद Revolt RV400 और Tork Kratos से होगी। आइए आगे आपको इस New Electric Bike की कीमत, फीचर्स और टॉप स्पीड के बारे में जानकारी देते हैं।
Hop Oxo electric bike price और Sale
हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक बाइक ऑक्सो और ऑक्सो एक्स दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी, और इसकी कीमत क्रमशः 1.25 लाख रुपये और 1.40 लाख रुपये है। यह ई-बाइक देश भर में हॉप के 100 एक्सपीरियंस सेंटर के साथ-साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी। हालांकि, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। ऑक्सो और ऑक्सो एक्स तीन कलर ऑप्शन- रेड, ग्रीन और ब्लू में खरीदी जा सकेगी। इसे भी पढ़ें: पहले से ज्यादा सुरक्षित होंगे Electric Vehicles, सरकार ने बैटरी के सुरक्षा मानको में किए बदलाव
इसके अलावा ऑक्सो एक्स वेरिएंट में कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ-साथ बैटरी पर 4 साल / अनलिमिटेड-किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। वहीं, कम कीमत वाली ऑक्सो की बैटरी पर 4 साल/50,000 किमी की वारंटी उपलब्ध है। दोनों वेरिएंट में मोटर, चार्जर और कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है।
Hop Oxo specifications
ऑक्सो को 3kW (निरंतर) / 5.2kW (पीक) मोटर मिलती है, जबकि ऑक्सो X में दी गई मोटर 6.3kW पर थोड़ी अधिक पीक पावर प्रदान करती है। मोटर को 3.75 kWh बैटरी पैक से जोड़ा गया है जो 5 घंटे में (0-100 प्रतिशत) से सक्षम है। ऑक्सो में तीन राइडिंग मोड इको, पावर और स्पोर्ट मिलते हैं, जबकि ऑक्सो एक्स में अतिरिक्त टर्बो मोड मिलता है। ऑक्सो और ऑक्सो एक्स क्रमशः 90 किमी प्रति घंटे और 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इसे भी पढ़ें: यह थी इंडिया की पहली Electric Car जो 1993 में हुई थी लॉन्च! देखें फोटोज़
ऑक्सो और ऑक्सो एक्स एक बार चार्ज करने पर 150 किमी की रेंज प्राप्त होती है। वहीं, ऑक्सो ट्विन्स में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील और ट्विन डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग, 5 इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंटेशन, 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और इलेक्ट्रिकल्स के लिए आईपी रेटिंग मिलती है। इसके अलावा ऑक्सो एक्स में 4G और GPS क्षमता है।