
Tata Nexon EV के अपडेटेड वर्जन को लेकर काफी समय से लीक व जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया था। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि कंपनी अगले महीने 6 अप्रैल को Tata Nexon EV के अपग्रेडेड मॉडल (New Tata Nexon EV Launch Date) को ज्यादा रेंज के साथ पेश करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ज्यादा रेंज के अलावा उम्मीद की जा रही है कि इस नई टाटा नेक्सॉन ईवी में कुछ कॉस्मेटिक परिवर्तनों के साथ-साथ बेहतर ज्यादा पावर दी जाएगी। आइए आगे आपको नई टाटा नेक्सॉन ईवी की लॉन्च डिटेल्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
2022 Tata Nexon EV
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपर्ट्स को 6 अप्रैल के दिन अपनी अपकमिंग कार लॉन्च को लेकर इनवाइट भेजा है। इस इनवाइट के आने के बाद ऑटो बाजार में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि इस दिन ही नई टाटा नेक्सॉन ईवी को पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: बिजली से भी चलेगी टाटा नैनो कार, रतन टाटा ने की सबसे पहले Tata Nano EV की सवारी
दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई टाटा नेक्सॉन में 40kWh का बैटरी पैक देखने को मिलेगा। फिलहाल नेक्सॉन ईवी के जिस मॉडल को इंडिया में सेल किया जा रहा है उसमें 30.2kWh का बैटरी पैक लगा है और इसकी ARAI सर्टिफाइड रेंज 312km तक की है।
2022 Tata Nexon EV की कीमत
Tata Nexon EV की कीमतों में हाल ही में उछाल देखा गया था। इस प्राइस हाइक के बाद हॉट-सेलिंग EV की कीमत में 25,000 रुपए का इजाफा किया गया। इतना ही नहीं Tata Motors ने हाल ही में मौजूदा पोर्टफोलियो में मौजूद ज्यादतर मॉडल के प्राइस में वृद्धि की है। अगर बात करें 2022 टाटा नेक्सॉन ईवी की तो यह मौजूदा पीढ़ी के मॉडल से 3 से 4 लाख रुपये ज्यादा प्राइस पर पेश की जा सकती है।
फीचर्स
2022 टाटा नेक्सॉन ईवी के फीचर्स को लेकर बात करें तो अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार नई नेक्सॉन की बाकी खूबियों की बात करें तो इसमें चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, नए डिजाइन की अलॉय व्हील, रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग और इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम जैसी खूबियां हो सकती हैं। इसके अलावा नए मॉडल के इस मौजूदा कार की ताकत को और ज्यादा किए जाने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: 1000 KM रेंज के साथ आई ये कॉन्सेप्ट Electric Car, क्या TATA EV की होगी छुट्टी!
लेटेस्ट वीडियो
टाटा मोटर्स कुछ और लक्ज़री टिडबिट पेश कर सकती है जैसे हवादार और संचालित ड्राइवर सीटें और हवादार सामने वाली यात्री सीटें। 2022 Tata Nexon EV में एक नया 40kWh बैटरी पैक मिलने की अफवाह है जो वाहन को ARAI प्रमाणित रेंज को 400km से ज्यादा कर देगी। इसके अलावा 2022 Tata Nexon EV को पहले सार्वजनिक सड़क पर टेस्टिंग के दौरान रियर डिस्क ब्रेक सेटअप के साथ देखा गया था।




















