5000mAh बैटरी, 3 कैमरे वाले Nokia के सस्ते फोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में 13MP डुअल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Join Us icon

नोकिया ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Nokia C21 Plus को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया है। नोकिया का 5000mAh बैटरी और 3 कैमरा वाला यह फोन भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। नोकिया के इस फोन की बिक्री का पिछले काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था। लेटेस्ट Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को दमदार बैटरी और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। फोन में 5050mAh की बैटरी मिलती है जिसे लेकर नोकिया का दावा है कि यह तीन दिनों तक का बैकअप ऑफर करता है। यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत को लेकर जानकारी दे रहे हैं।

Nokia C21 Plus स्पेसिफिकेशन्स

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 720X1600 पिक्सल और आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो नोकिया के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है जिसके साथ 2MP का डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन के फ्रंट और बैक में LED फ्लैश का सपोर्ट दिया गया है।

Nokia C21 Plus

नोकिया का यह Octa Core प्रोसेसर पर रन करता है। फोन को 4GB तक की रैम और 64GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाई जा सकती है। कंपनी का कहना है कि यह Android 11 Go एडिशन पर रन करेगा। इसके साथ ही नोकिया का यह फोन 5050mAh बैटरी के साथ आता है जिसमें 10W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह भी पढ़ें : OnePlus 10T 5G की सभी स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा, डिजाइन भी हुआ लीक

Nokia C21 Plus की कीमत

Nokia C21 Plus स्मार्टफोन को भारत में दो कलर – डार्क स्यान और वार्म ग्रे ऑप्शन में पेश किया गया है। नोकिया का यह फोन 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ क्रमश: 10,299 रुपये और 11,299 रुपये की कीमत में पेश किए गए हैं। नोकिया का यह सभी रिटेल स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। नोकिया लॉन्च ऑफर के तहत कुछ समय केलिए फोन के साथ फ्री नोकिया वायर्ड बड्स ऑफर कर रही है। नोकिया के ये बड्स Nokia.com से खरीदारी करने पर मिलेंगे। इसके साथ ही यह फोन Flipkart से भी खरीदा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here