ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Fab Phones Fest सेल चल रही है। इस सेल के दौरान अमेजन पर कई स्मार्टफ़ोन पर अच्छे डिस्काउंट और ऑफ़र मिल रहे हैं। अगर आप बड़ी बैटरी वाला दमदार स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Tecno POVA 3 पर धमाकेदार डील मिल रही है। Tecno POVA 3 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग दिया गया है। इसके साथ ही टेक्नो के इस फ़ोन में 90Hz रिफ़्रेश रेट वाला 6.9 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फ़ोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके साथ ही फ़ोन में मीडियाटेक का Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। Tecno POVA 3 स्मार्टफोन पर SBI के कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको टेक्नो के स्मार्टफ़ोन मिलने वाले ऑफ़र के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Tecno POVA 3 ऑफर
Tecno POVA 3 स्मार्टफोन 11,499 रुपये की शुरुआती क़ीमत में लिस्ट किया गया है। इस फ़ोन पर SBI के कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है। बैंक ऑफ़र के साथ टेक्नो के इस फ़ोन को 10,350 रुपये तक की कीमत में ख़रीदा जा सकता है। SBI के कार्ड से फ़ुल पेमेंट करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट और EMI पर 1149 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही अगर आप पुराना स्मार्टफ़ोन एक्सचेंज करते हैं तो एडिशनल डिस्काउंट का बेनिफिट ले सकते हैं।
Tecno POVA 3 स्पेसिफिकेशन्स
Tecno POVA 3 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 × 2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले में पंच होल कैमरा दिया गया है। टेक्नो Pova 3 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 12nm प्रोसेस पर बना हुआ है। इसके साथ ही फोन ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU, 6GB तक LPDDR4X RAM, और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। टेक्नो का यह फ़ोन Android 11 पर आधारित HiOS पर रन करता है।
टेक्नो का लेटेस्ट Pova सीरीज स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ ही फोन में 2MP का डेप्थ और AI सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इस फोन में Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फोन में फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फ़ोन में 3.5mm ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर दिया गया है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone (1) स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले रेट हुए लीक, जानें क्या होगी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Pova 3 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन – इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। इस फ़ोन का साइज 173.1 × 78.46 × 9.44mm. इसके साथ ही फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual-SIM, 4G, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5, GPS, Glonass, और Beidou है।