Nokia C32 बनाम Nokia C22: 9 हजार से कम प्राइस में कौन-सा फोन है बेस्ट, देखें स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

Join Us icon

Nokia के इंडियन फैंस के लिए मई का महीना शानदार रहा है। ब्रांड ने दो लो बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं जिन्होंने Nokia C32 और Nokia C22 नाम के साथ एंट्री ली है। सी22 प्राइस 7,999 रुपये से शुरू होता है तथा सी32 की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये है। सिर्फ एक हजार रुपये के अंतर में कौन-सा मोबाइल फोन लेना फायदेमंद साबित हो सकता है, इसी का जवाब हमने यहां जाना है। आगे आप नोकिया सी22 और सी33 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर कंपेरिज़न पढ़कर समझ पाएंगे कि कौन-सा फोन आगे निकलता है और कौन-सा पीछे रहता है।

नोकिया स्मार्टफोन प्राइस

नोकिया सी22 प्राइस

Nokia C22 दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 2जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसी तरह 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वाला बड़ा वेरिएंट 8,499 रुपये में लाया गया है। इस फोन Charcoal, Sand और Purple कलर में खरीदा जा सकता है।

best nokia feature phone in india cheapest price

नोकिया सी32 प्राइस

Nokia C32 ने भी दो मैमोरी वेरिएंट्स में एंट्री ली है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 8,999 रुपये है। इसी तरह सी32 का बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन को Beach Pink, Charcoal और Mint कलर में खरीदा जा सकता है।

कंपेरिजन : नोकिया सी22 और सी32 दोनों स्मार्टफोंस में 4GB RAM + 64GB Storage मिलती है। एक की कीमत 8,499 रुपये है तो दूसरे का प्राइस 8,999 रुपये है। यानी समान रैम व मैमोरी वाले वेरिएंट्स के दाम में 500 रुपये का मामूली अंतर आता है।

Nokia C22 और Nokia C32 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

डिजाईन

  • नोकिया सी22 जहां पॉलीकॉर्बोनेट यूनिबॉडी डिजाईन पर बना है वहीं नोकिया सी32 में ग्लास का यूज़ किया गया है जो मैटल चेसिस से घिरा हुआ है।
  • ये दोनों स्मार्टफोन IP52 सर्टिफाइड है। डिवाईस पर पानी पड़ने या फिर फोन के धूल मिट्टी में गिरने पर कोई नुकसान नहीं होगा तथा मोबाइल सुरक्षित रहेगा।
  • नोकिया सी22 और सी32 दोनों की थिकनेस एक समान 8.55एमएम है तथा इनका वज़न 199.4 ग्राम है।

कंपेरिजन : डिजाईन के मामले में नोकिया सी32 स्मार्टफोन सी22 से थोड़ा आगे निकलता है। इसकी लुक ज्यादा प्रीमियम महसूस होती है।

nokia-c32-india-launch

डिस्प्ले

  • Nokia C22 और C32 दोनों को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है। इनका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो एक समान है तथा स्क्रीन के उपरी ओर ‘यू’ शेप वाली नॉच दी गई है।
  • दोनों स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच डिसप्ले सपोर्ट करते हैं जो एचडी+ क्वॉलिटी वाली है।
  • नोकिया सी22 की स्क्रीन पर जहां नॉर्मल ग्लास लेयर चढ़ी है वहीं नोकिया सी32 में 2.5डी ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।

कंपेरिजन : नोकिया सी22 और सी32 की स्क्रीन एक जैसी है तथा यहां आपको कोई बड़ा फर्क देखने को नहीं मिलेगा। हॉं, अगर स्क्रैच वगैरा की बात आती है तो नोकिया सी32 थोड़ा ज्यादा झेल पाएगा।

50MP Camera phone Nokia C32 launched with Nokia C22 check price features specifications

प्रोसेसिंग

  • प्रोसेसर के मामले में नोकिया सी22 और सी32 स्मार्टफोन दोनों एक समान है। इनमें Unisoc SC9863A ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.6गीगहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
  • Nokia C32 को जहां एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च किया गया है वहीं Nokia C22 में एंड्रॉयड 13 ‘गो’ एडिशन मिलता है। दोनों ही नोकिया फोन प्योर ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं तथा इनमें एक्स्ट्रा यूआई लेयर नहीं दी गई है।
  • दोनों नोकिया स्मार्टफोन memory extension तकनीक सपोर्ट करते हैं। इनमें 2जीबी वचुर्अल रैम मिलती है जो फोन की इंटरनल रैम मैमोरी के साथ मिलकर उसे एक्सपेंड कर देती है।

कंपेरिजन : दोनों नोकिया फोंस का प्रोसेसर एक समान है लेकिन फिर भी एंड्रॉयड ‘गो’ एडिशन होने के चलते नोकिया सी22 यूजर्स को एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा। इसमें गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है। ये ऐप्स कम रैम पर भी स्मूथ प्रोसेसर करती है तथा फोन में बैटरी व इंटरनेट की खपत भी कम करती है।

50 MP Camera phone Nokia C32 launched in india at rs 8999 price with jio plus benefit

कैमरा

  • Nokia C22 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है।
  • Nokia C32 के डुअल रियर कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये दोनों स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

कंपेरिजन : अंतर आप साफ देख सकते हैं कि कैमरा सेग्मेंट में नोकिया सी32 स्मार्टफोन सी22 के काफी आगे निकल रहा है। सेल्फी के मामले में दोनों एक समान है।

nokia-c22-launch

बैटरी

  • पावर बैकअप के लिए नोकिया सी22 और सी32 स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है।
  • ये दोनों ही मोबाइल फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करते हैं।

कंपेरिजन : पावर बैकअप के मामले में दोनों एक समान है तथा बैटरी चार्जिंग स्पीड भी एक जैसी ही दी गई है।

50MP Camera phone Nokia C32 launched with Nokia C22 check price features specifications

सिक्योरिटी सेंसर

  • नोकिया सी22 में फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के बैक पैनल पर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।
  • नोकिया सी32 में फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाईस के साईड पैनल पर मिलता है। यह मोबाइल भी फेस अनलॉक तकनीक से लैस है।

कंपेरिजन : यूज़ के लिहाज से दोनों सेंसर्स में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। फोन इस्तेमाल के साथ रियर या साईड फिंगरप्रिंट की आदत पड़ ही जाती है, इसलिए यहां भी दोनों फोन बराबर ही कहे जाएंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here