
प्रमुख लैपटॉप ब्रांड Lenovo ने हाल में भारतीय बाजार में अपने Yoga और Legion सीरीज में लैपटॉप की नई रेंज पेश की है। कंपनी ने इस दौरान एक एक साथ लैपटॉप उतारे जिनकी कीमत 84,990 रुपये से शुरू है। स्टाइलिश डिजाइन और पावरफुल प्रोसेसर के साथ पेश किए गए ये लैपटॉप्स भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। कंपनी ने इस लाॅन्च के लिए एक इवेंट का आयोजन किया था जहां हमारी मुलाकात Director – Marketing, Lenovo India, Chandrika Jain (चंद्रिका जैन) से हुई। इस छोटी सी मुलाकात में हमने उनसे लेनोवो लैपटॉप को लेकर कई सवाल किए जिसका उन्होंने काफी अच्छे से जवाब दिया। आगे हमने उस बातचीत के कुछ अंश पेश किए हैं।
Lenovo Yoga सीरीज के लैपटाॅप, प्रोडक्टिव लैपटाॅप सेग्मेंट में आते हैं जो मास मार्केट में काफी पाॅप्युलर हैं। वहीं इस बार कंपनी ने 1 लाख रुपये के सेग्मेंट को टच किया है आपको नहीं लगता कि प्राइस थोड़ा ज्यादा है और मास मार्केट से थोड़ा दूर भी है?
Yoga लाइनअप थोड़ा एलीट मार्केट या जिसे हम थोड़ा अपमार्केट क्लास बोलते हैं उनके लिए है। आपको इसमें काफी प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। चाहे उसका स्टाइल हो, चाहे उसकी बैटरी हो या फिर उसका परफाॅर्मेंस हो। आप कह सकते हैं कि दाम थोड़ा ज्यादा है लेकिन यदि कंज्यूमर एक बार फीचर्स के हिसाब से इसके प्राइस देख ले तो फिर शायद उसे ज्यादा नहीं लगेगा। क्योंकि इस प्राइस रेंज में आपको ऐसा प्रोडक्ट नहीं मिलेगा।
वहीं मैं यह भी कहुंगी कि इंडिया में लैपटाॅप्स की लंबी रेंज हमारे पास है। हमारे पास IdeaPad से लेकर, Yoga, Legion और Legion Gaming सीरीज में हर तरह के लैपटाॅप्स हैं। ऐसे में यूजर्स को थोड़े कम प्राइस सेग्मेंट में लैपटाॅप चाहिए तो पूरी सीरीज मिल जाएगी और यहां एक बात और कहूंगी कि हर प्राइस सेग्मेंट में आपको जो मिलेगा वह स्मार्टर टेक्नोलाॅजी ही होगा।
योगा लैपटॉप खास तौर से प्रोडक्ट लैपटॉप के रूप में जाना जाता है। ऐसे में मैं जानना चाहूंगा कि इसके कौन से फीचर्स हैं जो इंडियन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हैं?
मेरे हिसाब से जो कुछ भी फीचर हैं वह प्रोडक्टिव हैं और इंडियन सहित ग्लोबल यूजर्स के लिए काफी अच्छे हैं। उनमें से कुछ का जिक्र मैं करना चाहूंगी। जैसे जो हमारे लैपटॉप्स हैं वह देखने में अच्छे हैं लेकिन साइड से कर्व्ड हैं जिससे कि इजी टू कैरी हो जाते हैं। वहीं इसमें आपको फुल व्यू डिसप्ले मिलता है। बेज़ल काफी कम हैं। इसके अलावा प्रीमियम केयर पैकेज भी हर किसी के लिए उपयोगी है। इसमें आपको 3ः3ः3 सपोर्ट मिलता है। अर्थात आपको 3 साल के लिए प्रीमियम केयर प्रोटेक्शन मिलता है। गिर जाए, खो जाए या फिर किसी तरह के डैमेज में आपको फुल प्रोटेक्शन मिलता है। वहीं डाटा माइग्रेशन फैसिलिटी। ये सभी आपको लेनोवो लैपटॉप में मिलते हैं। ऐसे में यही कहूंगी कि हमारा प्रोडक्ट इंडियन और ग्लोबल दोनों तरह के यूजर्स के लिए काफी प्रोडक्टिव और यूज फुल है।
एक लाख रुपये के बजट को जब आप टच करते हैं तो लोग Apple से तुलना करने लगते हैं और कहा जाता है कि वहां एडिटिंग में Apple आगे निकल जाता है। इस बारे में आप क्या कहेंगी?
मुझे लगता है कि टेक्नोलॉजी एक ऐसी चीज है तो मुख्य रूप से कंज्यूमर की मांग और सप्लाई पर निर्भर करता है। मैं किसी को भी कम नहीं कह रही हूं लेकिन Windows Laptops की अपनी अलग खूबियां हैं। परफॉर्मेंस, शेयरिंग और इंटीग्रेशन आदि में विंडोज आगे निकल जाता है। फिर भी मैं यही कहूंगी कि हमारा काम पब्लिक को बेहतर सर्विस ओर डिवाइस देना है और हम यही कर रहे हैं लेकिन यह कस्टमर पर निर्भर करता है कि उनकी पसंद क्या है। जहां तक मेरी बात है मैं खुद योगा लैपटॉप ही यूज कर रही हूं।
टेक प्रिफरेंस की बात आप कर रही हैं तो मैं जानना चाहूंगा कि किस तरह की मांग देखी जा रही है। खास कर यूथ क्या चाहते हैं और किस प्राइस ब्रैकेट में लैपटॉप्स की डिमांड ज्यादा है?
टेक्नोलाॅजी प्रिफ्रेंस की बात करें तो कंज्यूमर द्वारा आज Full HD डिसप्ले, परफाॅर्मेंस और GPU आदि कि ज्यादा मांग देखी जा रही है। यही वजह है कि आप देख सकते हैं कि चाहे बात Legion Laptop की हो या फिर Yoga कि हमने यूजर्स की मांग को काफी गंभीरता से लिया है और ये सभी फीचर्स हमारे लैपटॉप में देखने को मिलेंगे।
प्राइस की बात करें तो हर किसी की अपनी मांग है लेकिन भारतीय बाजार में 50-60 हजार रुपये के लैपटॉप की मांग ज्यादा है। इस बजट में भी हमारे पास लैपटॉप की अच्छी लाइनअप है जो यंग यूजर्स के लिए काफी खास कहे जा सकते हैं।
मेट्रो शहरों को छोड़ दे तो भारत में लैपटाॅप्स की डिमांड कैसी है?
इसमें कोई शक नहीं कि दूसरे विकसित देशों के मुकाबले इंडिया में टेक्नोलाॅजी पेनेट्रेशन कम है लेकिन हमें भी काफी अच्छा लगा कि अब लैपटाॅप की मांग बड़े मेट्रो शहरों के अलावा टियर टू और टियर थ्री शहरों से भी काफी आ रही है। अहमदाबाद, कोच्ची और तमिलनाडु जैसे भारत के दूशरे शहरों से लैपटाॅप की काफी मांग देखी जा रही है।
आज ऑनलाइन एजुकेशन की मांग काफी देखी जा रही है। ऐसे में क्या लेनोवो का किसी एजुकेशन पोर्टल से टाईअप है?
हां! बायजु के साथ काफी अच्छा पार्टनरशिप है। हमारा टाइअप उनके साथ टैबलेट के लिए हुआ था जिसमें हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बेस्ड फुल ऐक्सेस के साथ एजुकेशन ऐप्स यूजर्स को मुहैया करा रहे थे।
5G सर्विस भारत में जल्द ही दस्तक देने वाली है। ऐसे में क्या मैं जान सकता हूं कि लेनोवो ऐसे लैपटॉप लाने की तैयारी कर रहा है जो 5G सिम इनेबल हों?
हम लोग हर पॉसिबल तकनीक पर काम करते हैं। ऐसे में यह फिलहाल नहीं कहूंगी कि प्लान में नहीं है लेकिन इस बारे में अभी कमेंट नहीं कर सकती। परंतु कुछ भी अपडेट होता है तो जरूर आपको अवगत कराएंगे।
अब थोड़ी बातें हम गेमिंग पर कर लेते हैं। हर कोई जानता है कि इंडिया में यूथ गेमिंग काफी अग्रेसिव है लेकिन यहां पेड गेम यूज करने वालों की तादात बहुत कम है। ऐसे में क्या ऐसी चीजे करनी चाहिए या क्या ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे कि लोग पेड गेमिंग की ओर आकर्षित हों और इसे अच्छे रेग्युलेट किया जा सके?
इंडिया में गेमिेंग बहुत बड़ा है यह तो हमने अपने प्रजेंटेशन में ही दिखा दिया। यहां हाफ बिलियन से ज्यादा के गेमिंग यूजर्स हैं। इसलिए यहां स्कोप काफी है और बहुत कुछ अभी करने की जरूरत है। परंतु अच्छे से रेग्युलेट करने की बात है तो यहां मै OTT का उदाहरण देना चाहूंगी। जब अच्छे OTT प्लेयर इंडिया में आए तो यहां उनका सब्सक्राइबर बेस काफी कम था। परंतु अब उनका पेनेट्रेशन बढ़ गया है और लोग अब OTT देखने लगे हैं। इसके लिए दो चीजें बहुत जरूरी हैं। एक कॉस्ट और दूसरा कनविनियंस। जब कॉस्ट कम हुआ तो लोग उसमें आने लगे। गेमिंग में भी कुछ ऐसा ही करने की जरूरत है। यहां कंविनियंस तो है। लोग गेम तक आ रहे हैं सिर्फ काॅस्ट थोड़ा कम जो जाए तो फिर यह बाजार और अच्छे से ग्रो करेगा।
गेमिंग में लेनोवो के कौन से लैपटॉप की मांग ज्यादा रही है?
Legion हमारा बेस्ट लैपटॉप है। पिछले साल Legion 5i गेम चेंजर साबित हुआ था। इसके अलावा Legion 5 Pro भी काफी पाॅप्युलर रहा है। वैसे तो लीज़न, योगा सीरीज से नया है लेकिन गेमिंग सेग्मेंट में मांग बहुत ज्यादा है।
परंतु गेमिंग में ROG काफी बड़ा नाम है। ऐसे में आप Legion को कहां देखते हैं?
आपको मैंने कहा कि भारत में लीज़न गेमिंग के मामले में नंबर एक है। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि ROG यहां हमसे बड़ा ब्रांड है।
आने वाले दिनों में गेमिंग में क्या इनोवेशन हम देख सकते हैं?
गेमिंग में हमेशा स्पीड और परफाॅर्मेंस की बात होती है। वहीं भारत में 5G आने वाला है ऐसे में गेमिंग का मज़ा 2X होने वाला है।