
मोबाइल गेमिंग में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। चिपसेट बनाने वाली कंपनी AMD इन दिनों मोबाइल के लिए RDNA 2 ग्राफ़िक्स आर्कटेक्चर पर काम कर रही है। ये ग्राफिक कार्ड गेमिंग कंसोल डिवाइसेस जैसे Xbox X और PlayStation 5 में यूज किए जाते हैं। AMD के सीईओ डॉ. लिसा सू ने Computex वर्चुअल कॉनफ्रेश में बताया कि उनकी कंपनी सैमसंग के साथ मिल कर RDNA 2 आर्कटेक्चर को सैमसंग के अपकमिंग फ्लैगशिप Exynos स्मार्टफोन चिपसेट के साथ इंटीग्रेशन कर काम कर रही है। संभव है यह ग्राफ़िक्स सिस्टम सैमसंग के अपकमिंग Galaxy S22 सीरीज़ में दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह टेक्नोलॉजी मोबाइल फ़ोन में गेमिंग एक्सपीरियंस को हमेशा के बदल देगा। इसकी मदद से कंप्यूटर और कंसोल की गेमिंग टेक्नोलॉजी रे-ट्रेसिंग और वेरिएबल रेट शेडिंग (VRS) जल्द ही मोबाइल में मिल सकती है।
क्या है रेट्रेसिंग और VRS
रे ट्रेसिंग (Ray tracing) टेक्नीक गेम में ऑब्जेक्ट की लाइट बाउंसिंग रिफ्लेक्शन यूजर को रियलिस्टिक एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसके साथ ही वेरिएबल रेट शेडिंग यूजर्स को हाई रेजलूशन जैसे 8K में स्टेबल फ्रेम रेट में गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इसे लेकर सैमसंग इस साल के अंत तक और भी जानकारी शेयर कर सकती है। फ़िलहाल यह जानकारी नहीं है कि यह नई चिप कैसे काम करेगी। इसके साथ ही अभी यह भी नहीं पता है कि गेम डेवलपर्स इस नई चिप में दिए गए ग्राफ़िक्स फ़ीचर्स को कैसे अनलॉक कर पाएंगे। यह भी पढ़ें : शाओमी ने लॉन्च किया Mi TV 4A 40 Horizon Edition स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग और AMD ने मिलाया हाथ
AMD और Samsung ने मोबाइल चिपसेट के लिए ग्राफ़िक्स कार्ड बनाने के लिए साल 2019 में पार्टनरशिप की थी। रूमर्स की माने तो सैमसंग और AMD का अपकमिंग चिपसेट की मार्केट में सीधी टक्कर Apple M1 चिप से होनी है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस चिपसेट के साथ कंपनी लैपटॉप और टेबलेट भी लॉन्च करने प्लानिंग कर रहा है। यह भी पढ़ें : परेश बी लाल होंगे भारत में व्हाट्सऐप के ग्रीवांस ऑफ़िसर, Google और YouTube ने भी अपडेट की वेबसाइट
AMD ने Tesla के साथ पार्टनरशिप Model S और Model X कार के लिए हाई-एंड गेमिंग पर काम कर रहा है। इनमें AMD Ryzen एंबेडेब APU और AMD RDNA 2 आर्कटेचर बेस्ड GPU का इस्तेमाल किया जाएगा। इन कार में पीछे बैठे पेसेंजर्स इस गेमिंग को इंजॉय कर पाएंगे।