499 रुपये के प्लान पर एयरटेल दे रहा है 999 रुपये का अमेज़न प्राइम सब्स्क्रिप्शन मुफ्त, पूरे साल लीजिए अनलिमिटेड मूवीज़ का मज़ा

Join Us icon

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नया तोहफा लेकर आई है। यह तोहफा उन युवाओं के लिए नायाब है जो आॅनलाईन वीडियो स्ट्रीम करते हैं ओर विंडो शॉपिंग के शौकिन है। दरअसल एयरटेल ने ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से हाथ मिलाया है। इस समझौते के तहत एयरटेल यूजर्स को न सिर्फ 1 साल की फ्री अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दे रही है बल्कि साथ ही अमेज़न प्राइम वीडियोज़ का अनलिमिटेड फायदा भी प्रदान कर रही है।

एयरटेल नंबर पर अमेज़न प्राइम मेंबरशिप पाने के लिए एयरटेल यूजर्स को 499 रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। यह बेनिफिट एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहकों को ही दिया जा रहा है। गौरतलब है कि इस आॅफर को पाने के बाद अमेज़न इंडिया पर की गई किसी भी शॉपिंग पर फास्ट डिलीवरी की सुविधा मिलेगी और यह डिलीवरी बिल्कुल मुफ्त रहेगी। आपको बता दें कि अमेज़न प्राइम की 1 साल की मेंबरशिप पाने के लिए 999 रुपये का रिचार्ज कराया जाता है, लेकिन एयरटेल के साथ यह बिल्कुल फ्री है।

airtel-amazon

एयरटेल नेटवर्क के साथ इस आॅफर का लाभ एयरटेल ऐप के जरिये उठाया जा सकता है। एयरटेल ऐप पर जाकर अमेज़न प्राइम पर नया अकाउंट बनाते हुए एयरटेल नंबर से ही साइन अप करना होगा। एक बार अकांउट बनने के बाद एयरटेल यूजर्स को अपने आप 1 साल की अमेज़न प्राइम मेंबरशिप मिल जाएगी और 1 साल का अमेज़न प्राइम वीडियोज़ का सब्स्क्रिपशन मिल जाएगा।

शाओमी ने लॉन्च किया क्विक चार्ज 3.0 चार्जर, कीमत सिर्फ 449 रुपये

एयरटेल के इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए 499 रुपये या इससे अ​धिक का इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान खरीदना होगा। आपको बता दें कि एयरटेल के इस सभी प्लान्स में अनलिमिटेड नेशनल व रोमिंग कॉल दी जाती है तथा साथ ही विभिन्न पैक में मिलने वाले इंटरनेट डाटा को मासिक वेलिडिटी खत्म होने पर भी अगले महीने में जोड़ा जा सकता है।

No posts to display