Mahindra अपनी फुली इलेक्ट्रिक वर्जन XUV300 SUV के इंडिया लॉन्च का ऐलान कर दिया है। महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार 2023 के तीसरे या चौथे क्वार्टर में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही देसी ऑटो मैन्यूफ़ैक्चरिंग कंपनी महिंद्रा ने बताया है कि वह जल्द ही कंप्लीट ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) स्ट्रेटेजी से पर्दा उठाएगी। Mahindra XUV300 इलेक्टिक SUV का काफी लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है।
Mahindra के पास हमेशा से भारतीय EV स्पेस में फर्स्ट-मूव एडवांटेज रहा लेकिन, Tata Motors, Hyundai और MG Motor के प्रोडक्ट इनोवेशन और एग्रेसिवनेस ने महिंद्रा को फिलहाल पीछे धकेल दिया है। वहीं Maruti Suzuki भी भारत में अपनी पॉपुलर फैमली कार WagonR EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, महिंद्रा भी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप के साथ इंडियन मार्केट में अपनी स्थिति को फिर से प्राप्त करने की कोशिश कर रहा है।
देसी कार कंपनी महिंद्रा पहले ही ऑटो एक्सपो में अपनी इलेक्ट्रिक SUV e-KUV100 को पेश कर चुका है। हालांकि महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूपी का फिलहाल प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है। वहीं, Mahindra XUV300 EV को कंपनी अगले साल 2023 में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला Tata Nexon EV, MG ZS EV और Hyundai Kona EV से होगा।
फिलहाल Mahindra कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक सेडान e-Verito को मार्केट में बेच रहा है। यह ईवी कार अभी सिर्फ सरकारी एजेंसियों और फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध है। महिंद्रा ग्रुप के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अनीश शाह बताया कि फ़िलहाल कंपनी इलेक्ट्रिक थ्री और फ़ोर व्हीलर सेग्मेंट पर फ़ोकस कर रही है। उन्होंने बताया कि कंपनी जल्द ही ईवी प्रोडक्शन को लेकर डिटेल एनाउंसमेंट करेगा।
महिंद्रा कंपनी के सीईओ अनीश शाह ने यह भी बताया कि 2021 महामारी के बाद से फिलहाल मांग में तेज़ी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि चिप क्राइसिस और कच्चे माल की क़ीमत में बढोत्तरी के चलते व्हीकल कॉस्ट बढ़ गई है। वे आगे कहते हैं कि सप्लाई में कमी के बावजूद महिंद्रा के ऑटो बिज़नेस ने बख़ूबी काम किया है। यह भी पढ़े : Redmi K50 Gaming Edition गेमिंग स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां
ऑटोमेकर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान ऑटो सेक्टर से महिंद्रा के राजस्व में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महिंद्रा के पास फिलहाल 155,000 से अधित लंबित ऑर्डर हैं, जिसे कंपनी एक मजबूत बुकिंग पाइपलाइन के रूप में देख रहा है। यह भी पढ़ें : Realme Pad Mini टैबलेट जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां
लेटेस्ट वीडियो : सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S22 सीरीज़ के स्मार्टफोन
News Source – HT | Feature Image – Indian Autos Blog