Battlegrounds Mobile India का iOS वर्ज़न लॉन्च, Apple iPhone यूजर भी खेल सकेंगे BGMI, ऐसे करें अभी डाउनलोड

Join Us icon

PUBG Mobile के नए अवतार BGMI का इंतजार तो अनेंको मोबाइल यूजर कर रहे थे, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि लॉन्च के एक महीने की भीतर ही यह मोबाइल गेम सफलता के झंडे गाड़ देगा। KRAFTON कंपनी ने हालांकि इस मोबाइल गेम को अभी तक सिर्फ Android Smartphones यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था, लेकिन आज से इस गेम का iOS वर्ज़न भी इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। आज यानी 18 अगस्त से Apple iPhone यूजर भी इस मोबाइल गेम को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं तथा BGMI का लुफ्त उठा सकते हैं।

Battlegrounds Mobile India को क्रॉफ्टन कंपनी ने आज से आईओएस वर्ज़न पर के लिए पेश कर दिया है। अब Apple के iPhone, iPad और iPod touch पर इस मोबाइल गेम को खेला जा सकेगा। बता दें कि BGMI iOS वर्ज़न का साईज़ 1.9 GB का है। इस गेम को उन एप्पल फोंस या डिवाईसेज़ में डाउनलोड किया जा सकेगा जो iOS 11.0 या इससे बाद के वर्ज़न पर काम कर रहे हैं। यह गेम डाउनलोड के लिए पूरी तरह से फ्री है और 17 साल से अधिक आयु के लोग अभी से इस गेम को अपने आईफोन में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं।

चलिए हम आपके काम को और भी आसान बना देते हैं। ऐप स्टोर पर भागने की जरूरत नहीं है, आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट Battlegrounds Mobile India (BGMI) को अपने Apple डिवाईस में डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं – BGMI iOS

BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA PRIVACY POLICY

1. Device & app history
BattleGrounds Mobile India ने यह साफ बता दिया है कि गेम ऐप यूजर्स के फोन और उसमें मौजूद ऐप हिस्ट्री को अपने कंट्रोल में रखेगी। इसके साथ ही गेम खेलने के दौरान कौन कौन सी ऐप्स फोन में मौजूद है और रन कर रही है, इसका डाटा भी कंपनी के पास रिकॉर्ड रहेगा।

2. Photos/Media/Files
PUBG Mobile का यह नया वर्ज़न भी फोन की मीडिया फाईल्स की निगरानी करता रहेगा। यानी आपकी फोन गैलरी में मौजूद आपकी फोटोज़, पसर्नल वीडिय़ो तथा दूसरी मीडिया फाइल्स को BattleGrounds Mobile India गेम पूरी तरह से एक्सेस कर सकेगा। स्टोरेज को सिर्फ देखना ही नहीं बल्कि उसे मोडिफाई करना और कंटेट को डिलीट करने तक का हक इस मोबाइल गेम को फोन में डाउनलोड करने के बाद मिल जाएगा।

Battlegrounds Mobile India iOS Released know how to download on apple iphone

3. Microphone
BattleGrounds Mobile India गेम जिस मोबाइल फोन में डाउनलोड किया जाएगा, उस फोन के माइक्रोफोन का एक्सेस भी गेम के पास रहेगा। यह गेम सिर्फ माइक्रोफोन में बोली जा रही आवाज सुनेगा ही नहीं बल्कि उस माइक्रोफोन में ट्रांसफर होने वाले ऑडियो को रिकॉर्ड भी करेगा।

इनके अलावा नीचे दिए गए प्वाइंट्स पर भी BGMI का एक्सेस रहेगा।

Wi-Fi connection information
view Wi-Fi connections
receive data from Internet
connect and disconnect from Wi-Fi
full network access
Google Play license check
access Bluetooth settings
pair with Bluetooth devices
prevent device from sleeping
change network connectivity
change your audio settings
control vibration
view network connections

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here