10,000 रुपये के बजट में 4 GB रैम और 4000 mAh से बड़ी बैटरी के साथ 5 बेस्ट फोन

बजट भले ही छोटी हो लेकिन आपकी तलाश हमेशा बड़ी होती है। आप यही चाहते हैं कि कम बजट में बड़ा फोन लें। बाजार में फोंस की भरमार है। ऐसे में एक अच्छा फोन चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। दुकानदार हमेशा अपने बेनिफिट्स को देखकर आपको फोन थमाने की कोशिश करता है। ऐसे में आपकी कोशिश यही होनी चाहिए कि किसी भी प्रकार के झांसे में न आएं और अपनी समझदारी पर भरोसा करके बेहतर फोन का चुनाव करें। आज हम आपको 10,000 रुपये के बजट में ऐसे ही बेस्ट फोन बताने जा रहे हैं। इस दौरान हमने न सिर्फ डिजाइन और डिसप्ले पर ध्यान दिया है बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4 GB रैम और 4,000 mAh से बड़ी बैटरी को रखा है।
रियलमी 5आई
यदि 10,000 रुपये के बजट में आज बेस्ट फोन का नाम लेते हैं तो आज सबसे पहले Realme 5i का नाम आएगा। यह फोन न सिर्फ बेहतरीन प्रोसेसर के साथ आता है बल्कि 4 GB रैम और 5,000 mAh बैटरी के साथ भी लैस है। फोन को 2.0 क्लॉक स्पीड वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसके साथ ही 64 जीबी की एक्सपेंडेबल मैमोरी है और क्वाड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 12 + 8 + 2 + 2 मेगापिक्सल के साथ आता है जो मैक्रो और वाइड एंगल से लैस है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिसप्ले की बात की जाए तो इसमें 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसे भी पढ़ें: चीन नहीं जापान में बनी थी पहली लिथियम बैटरी, जानें बैटरी का पूरा इतिहास
शाओमी रेडमी 8
Xiaomi Redmi 8 भी एक अच्छा फोन है और इसके भी स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे हैं। हालांकि प्रोसेसर के मामले में यह रियलमी 5आई से थोड़ा पीछे रह जाता है। कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम के साथ ही 64 GB की मैमोरी मिलेगी। डिसप्ले के लिए इस फोन में 6.22 इंच की स्क्रीन दी गई है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने फोन में 12 + 2 एमपी का डुअल कैमरा दिया गया है और 8 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप को 5,000 की बैटरी दी गई है। इसे भी पढ़ें: Vivo V19, Mi 10 और Realme Narzo 10 समेत इंडिया में ये 8 स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
इनफिनिक्स हॉट 8
इस श्रेणी में इनफिनिक्स का यह मॉडल भी काफी अच्छा कहा जाएगा। हालांकि इसे लॉन्च हुए काफी समय हो गया है लेकिन अब भी इसकी काफी मांग है। Infinix Hot 8 में 6.52 इंच की बड़ी स्क्रीन है और कंपनी ने इसे मीडियाटेक हेलियो पी22 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। 13 + 2 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 8 एमपी का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: MIUI 12 हुआ लॉन्च, देखें इसके शानदार फीचर्स जो बना देंगे Xiaomi स्मार्टफोंस को और भी खास
रियलमी सी3
अगर श्रेणी की बात जी जाए तो पावर के मामले में रियलमी का यह फोन कहीं आगे खड़ा होगा। इस फोन को दो मैमोरी ऑप्शन में पेश किया गया है और दोनों मॉडल 10 हजार रुपये से कम में उपलब्ध हैं। ऐसे में मेरे हिसाब से यदि बजट है तो 4 जीबी रैम वाला मॉडल लेना ही सही होगा। Realme C3 में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है और यह मीडियाटेक के हेलियो जी70 चिपसेट के साथ आता है। गेमिंग के लिए इसे काफी शानदार फोन माना गया है। इसके साथ ही इसमें 64 जीबी की एक्सपेंडेबल मैमोरी मिलेगी। यह फोन
12 + 2 एमपी के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके साथ ही 5 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा पावर बैकअप के लिए इस फोन में भी 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है।
मोटोरोला वन मैक्रो
यदि आप स्टॉक एंड्रॉयड अर्थात प्योर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फोन लेना चाहते हैं तो फिर Motorola One Macro भी बहुत अच्छ कहा जा सकता है। टॉप स्पेसिफिकेशन के साथ फोन की कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। इस फोन में आपको 6.2 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसके साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी की मैमोरी है। कंपनी ने इसे मीडियाटेक हेलिया पी70 चिपसेट पर पेश किया है और इसमें 2.1 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसे 4,000 एमएएच की बैटरी के साथ लैस किया है और कैमरे के लिए 13 + 2 + 2 ट्रिपल रियर कैमरे के साथ डेफ्थ सेंसर भी है। वहीं फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा उपलब्ध है।