Corona महामारी के कारण देश में इस वक्त लॉकडाउन चल रहा है। इस लॉकडाउन के कारण सबसे ज्यादा स्मार्टफोन मार्केट में को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। हालांकि, दूसरे चरण का लॉकडाउन 3 मई को समाप्त होने वाला है। लेकिन, 3 मई को पूरी तरह से लॉकडाउम समाप्त होगा या नहीं इसपर कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स की माने तो मोबाइल शॉप और ई-कॉर्मस साइट्स के माध्यम से फोन्स की सेल शुरू हो जाएगी।
वहीं, कुछ समय पहले काउंटरपॉइंट रिसर्च के रिसर्च डायरेक्टर नील शाह ने कहा था कि मार्केट जब फिर से खुलेगा तो लगभग सभी बड़ी कंपनियां घाटे को पूरा करने के लिए पूरा करने के लिए आकर्षक कीमतों और नई स्ट्रैटिजी की मदद ले सकती हैं। इसे भी पढ़ें: JioMeet ऐप से ऐसे करें 100 लोगों को वीडियो कालिंग, देखें पूरा तरीका
लॉकडाउन के कारण सभी शाओमी, रियलमी, वीवो और सैमसंग जैसी सभी स्मार्टफोन ब्रैंड्स ने अपने नए डिवाइस के लॉन्च तो टाल दिया है। जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि हो सकता है कि 3 मई के बाद सरकार स्मार्टफोन की सेल को ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से मंजूरी दे सकती है। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको उन फोन्स के बारे में बताएंगे जो मई महीने में लॉन्च किए जाएंगे और सेल किए जाएंगे।
OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro
सबसे पहले बात करते हैं वनप्लस 8 सीरीज की, जिसे हाल ही में कंपनी ग्लोबली लॉन्च किया था। इस सीरीज के अंदर पेश किए OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro का इंतजार काफी ग्राहकों को है। वहीं, कंपनी ने अमेजन के माध्यम से डिवाइस की प्री-बुकिंग लेना शुरु कर दिया, जिससे यह साफ हो गया है कि लॉकडाउन में रिहायत मिलते के साथ ही डिवाइस की सेल की जाेगी। OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की शुरुआती कीमत क्रमश: 41,999 रुपए व 54,999 रुपए है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A21s हुआ सर्टिफाइड, जल्द होने वाला है लॉन्च, लो बजट में होगी एंट्री
Realme Narzo 10 और Narzo 10A
एक बार नहीं बल्कि दो बार Realme Narzo सीरीज की लॉन्चिंग को टाला जा चुका है। लॉकडाउन के चलते Realme इस सीरीज़ को लॉन्च नहीं कर पा रही है, लेकिन लॉकडाउन के खुलते ही हम Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A को भारत में देखेंगे। वहीं, लॉन्च के बाद ही डिवाइस को सेल के लिए पेश किया जा सकताहै। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी इस साल और भी कई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है।
Vivo V19
वीवो वी19 भी अगले महीने मई में लॉन्च होने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है। यह फोन पहले ही दूसरे देश में लॉन्च हो चुका है। वहीं, इस साल मार्च महीने में इंडिया में लॉन्च किया जाना था। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के कारण वीवो को भी अपनी लॉन्चिंग टालनी पड़ी। वीवो वी19 स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ आता है। वहीं, इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप है बैक में क्वाड-कैमरा सेटअप है।
Xiaomi Mi 10
108-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले शाओमी मी 10 को भी हम अगल महीने लॉन्च होते हुए देख सकते हैं। इस डिवाइस के लॉन्चिंग का इंतजार इंडिया में पिछले साल से हो रहा है। Xiaomi ने भारत में Mi 10 को लॉन्च करने के लिए पहले 31 मार्च की तारीख तय की थी, लेकिन इसे लॉन्च नहीं किया गया। अब अगले महीने यानी मई में इस डिवाइस को लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy S20 Ultra
लॉकडाउन से पहले सैमसंग ने गैलेक्सी एस20 सीरीज में दो मॉडल गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस20 प्लस सेल के लिए उपलब्ध हो गए थे। लेकिन, इस सीरज में हाई-एंड गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की बिक्री नहीं हो पाई। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि इस डिवाइस को अगले महीने सेल के लिए पेश किया जा सकता है।
Motorola Razr
सबसे खास डिजाइन के साथ पिछले साल आया मोटोरोला रेज़र 2019 इस साल इंडिया में लॉन्च हो चुका है। लेकिन, सेल के लिए नहीं आ पाया है। दूसरे चरण के लॉकडाउन के खत्म होने के बाद डिवाइस को सेल के लिए पेश किया जा सकता है।
नोट: बता दें कि अभी तक किसी भी कंपनी ने अगले महीन किसी भी डिवाइस की लॉन्चिंग और सेल को लेकर ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं कि 3 मई के बाद सरकार की ओर से मोबाइल फोन की सेल को अनुमति ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल सकती है।