जियो इवेंट: वोएलटीई फोन, फ्री सर्विस और ​जियो टीवी सहित हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

Join Us icon

रिलायंस जियो द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस को रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी द्वारा संबोधित किया जाना है। ऐसे में आशा है कि आज के कॉन्फ्रेंस में अंबानी द्वारा कोई बहुत बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

सितंबर माह में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो की 4जी सर्विस शुरू की थी और इसी के साथ कंपनी ने वेलकम आॅफर के तहत 31 दिसंबर तक सभी सेवएं मुफ्त कर दी थीं। वहीं दिसंबर के शुरुआत में ही कंपनी ने हैप्पी न्यू ईयर आॅफर की घोषणा कर दी थी जिसके बाद से 31 मार्च तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त कर दी गई हैं। वहीं खबर है कि जियो की फ्री सर्विस को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। खबर के अनुसार कंपनी 100 रुपये का शुल्क लेकर 31 जून तक सभी सेवाएं मुफ्त कर सकती है।

वहीं रिलायंस जियो के फीचर फोन की भी चर्चा जोरों पर है और आशा है कि आज मुकेश अंबानी द्वारा रिलायंस जियो की फीचर फोन से पर्दा उठाया जा सकता है। इस फोन के बारे में कुछ दिन पहले ही जानकारी आई थी कि 1,500 रुपये के बजट में इसे पेश किया जा सकता है और इस पर जियो सिम से लाइफ टाइम कॉलिंग ​फ्री होगी।

खबर यह भी है​ कि रिलायंस जियो आज के कॉन्फ्रेंस में नए टैरिफ की भी घोषणा कर सकती है। हैप्पी न्यू ईयर आॅफर के तहत कंपनी ने टॉपअप प्लान की घोषणा की थी वहीं आज टै​रीफ प्लान के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड सर्विस के बारे में कुछ माह पहले ही चर्चा आई थी कि कंपनी 1जीबीपीएस इंटरनेट स्पीड वाले सर्विस की शुरुआत कर सकती है। खबर तो यह भी थी कि मुंबई में ट्रायल के तौर पर कंपनी ने सर्विस शुरू कर दी है। ऐसे में अंबानी द्वारा आज इस सर्विस से पर्दा उठाया जा सकता है।

कुछ दिन पहले यह भी खबर दी गई थी कि कंपनी जियो टीवी लाने वाली है और आज मुकेश अंबानी द्वारा अपने सेटअप बॉक्स की जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है। प्राप्त सूचना के अनुसार इस बॉक्स से 44 डिवाइस कनेक्ट हो सकेंगे और कंपनी की जियो टीवी के लिए सलमान खान इसके ब्रांड एंबेसेडर हो सकते हैं।

मुकेश अंबानी की यह कॉन्फ्रेंस आज दोपहर 1:30 बजे से है। इसे आप भी अपने फोन या पीसी पर देख सकते हैं। लाइव कॉन्फ्रेंस को देखने के लिए यहां क्लिक करें या नीचे दिए गए वीडियो लिंक से देख सकते हैं।

No posts to display