देश की सबसे सस्ती बैटरी वाली कार हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 315KM

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/09/Tiago-Ev.jpg

Tata Tiago Electric India Launch: Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित बैटरी वाली कार Tata Tiago EV hatchback (India’s most affordable EVs) को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी के साथ ही देश की सबसे सस्ती Battery Wali Car (affordable electric car) है, जिसकी शुरुआती कीमत Rs 8.5 lakh है। वहीं, Tiago EV को कंपनी ने Tata’s Ziptron powertrain technology और hatchback body स्टाइल के साथ मार्केट में उतारा गया है। आइए आगे आपको इसकी सेल डेट से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी देते हैं।

Tata Tiago EV price in India और availability

Tata Tiago EV के बेस XE वेरिएंट को कंपनी ने 8.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। वहीं, इसमें 19.2kWh है। इसके अलावा 24kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ टॉप-एंड XZ+ Tech LUX वेरिएंट की कीमत 11.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV को टक्कर देती हैं ये 5 Electric Cars, देखें लिस्ट

जैसा कि हमने बताया कि कार को दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, Tata Tiago को इंडिया में 10 October से सेल के लिए पेश किया जाएगा। वहीं, इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी January 2023 से शुरू होगी।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए टाटा ने डिस्काउंट की पेशकश की है। लेकिन, यह स्टॉक रहने तक है। हालांकि, ईवी के कलर ऑप्शन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन, माना जा रहा है कि इस कार को इंटेंसी टील, सिल्वर, ब्लू रेड और दूसरे कलर में सेल किया जाएगा। वहीं, कंपनी की ओर से टाटा बैटरी और मोटर पर 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी देने की घोषणा की है।

Tata Tiago EV Design

अगर बात करें Tata Tiago EV के डिजाइन की तो यह Tata Tiago के पेट्रोल वर्जन की तरह ही दिखाई देती है। लेकिन टाटा के सिग्नेचर ट्राई-एरो पैटर्न डिज़ाइन के साथ एक फ्रेश लुक इसमें देखने को मिलेगा Tiago EV में ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ, ब्लैक आउट ORVMs, दरवाज़े के हैंडल और रियर स्पॉइलर एलिमेंट हैं जो इसे स्पोर्टी लुक भी देते हैं।

Tata Tiago EV specifications

टाटा टियागो ईवी टाटा की ज़िपट्रॉन तकनीक से लैस है और इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलते हैं। छोटा बैटरी पैक 19.4kWh की है जबकि बड़ी बैटरी पैक 24kWh की है। इसके अलावा 19.4kWh बैटरी पैक से लैस Tata Tiago EV से 250km की रेंज मिलने की उम्मीद है। वहीं, MIDC के अनुसार बड़ी बैटरी से 315km की रेंज मिलेगी। Tiago EV पॉवरट्रेन (बैटरी और मोटर) IP67 सर्टिफाइड है।

टाटा के अनुसार केवल 5.7 सेकंड में ही कार 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा Tiago EV में चार चार्जिंग ऑप्शन-15A घरेलू सॉकेट, एक 3.3kW AC होम चार्जर, एक 7.2kWh एसी होम चार्जर और एक DC फास्ट चार्जर भी मिलते हैं। वहीं, 7.2kW का फास्ट चार्जर Tiago EV को केवल 3 घंटे 36 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकेगा, जबकि DC चार्जर इसे केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: इस शख्स ने किया कमाल, सिर्फ 3 दिनों में Hyundai Santro को बनाया Electric Car, देखें वीडियो

Tata Tiago EV Features

टाटा टियागो ईवी को मल्टी-लेवल रीजनरेटिव ब्रेकिंग, क्रूज़ कंट्रोल और स्पोर्ट्स मोड के साथ पेश किया गया है, जैसा कि हमने पहले अनुमान लगाया था। वहीं, टाटा में सफेद लेदरेट सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, पावर विंडो, कूल्ड ग्लव बॉक्स, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, रियर वॉश वाइप्स और डिफॉगर, फॉग लैंप, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें हेडलैम्प्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंडरॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक हरमन सोर्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक 8 स्पीकर सिस्टम।