
Citroen eC3 के इंडिया लॉन्च को लेकर काफी समय से लीक व रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस ई-कार की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, कंपनी के ग्लोबल सीईओ Carlos Tavares पहले ही संकेत दे चुके है कि इस कार को अगले साल की शुरुआत में ही पेश किया जाएगा। वहीं, अब पहली बार Citroen C3 के इलेक्ट्रिक अवतार को भारत के एक पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट किया गया है। इस ई-कार के पास Tata Nexon EV भी खड़ी देखी गई है। माना जा रहा है कि यह अपकमिंग सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार में से एक होगी।
Citroen eC3 हुई स्पॉट
Rushlane पर सबसे पहले Citroen eC3 की तस्वीरों को स्पॉट किया गया है। यह कार पब्लिक वीकल चार्जिंग स्टेशन Zeon Charging Station पर दिखाई दी थी। वहीं, तस्वीर के अनुसार कार का रियर प्रोफाइल देखने से लग रहा है कि यह एक बेस वेरिएंट है और इस कार में चार्जिंग प्वाइंट फ्रंट पर हो सकती है। इसे भी पढ़ें: इस Electric Car ने बजाई सबकी पुंगी!, खरीदने के लिए उमड़ पड़ी हजारों की भीड़
Citroen eC3 2023 में होगी लॉन्च!
जैसा कि हमने आपको बताया कि Citroen के वरिष्ठ प्रबंधन ने इस बात जानकारी दी है कि C3 इलेक्ट्रिक अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी। लेकिन, कंपनी की ओर से इस कार की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, माना जा रहा है कि C3 EV में 30.2kWh का बैटरी के साथ लगभग 300 किलोमीटर या इससे अधिक की रेंज प्राप्त हो सकती है। इसे भी पढ़ें: Mahindra XUV400 EV को टक्कर देती हैं ये 5 Electric Cars, देखें लिस्ट
साथ ही इस कार की भारत में क्या कीमत होगी, उसके बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी इसके लॉ़न्च के समय ही आएगी। लेकिन, माना जा रहा है कि इसे कम कीमत में पेश किया जाएगा, जिससे यह इंडिया में सबसे सस्ती 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को टक्कर देगी।



















