
Honor ने अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 20 लाइट को बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Honor द्वारा लंदन में आयोजित किए जा रहे 21 मई वाले इवेंट के दौरान पेश किए जाने की चर्चा थी। लेकिन, इवेंट से पहले ही डिवाइस को पेश कर दिया गया है।
Honor 20 Lite मिड-रेंज स्मार्टफोन है जो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। हालांकि, फिलहाल इस फोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। वहीं, हैंडसेट को 949 RM (लगभग 15,900 रुपए) में लॉन्च किया गया है। इस फोन को फैंटम रेड, फैंटम ब्लू और मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके अलावा फोन को भारत में कब और कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Honor 20 Lite की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
अगर बात करें Honor 20 Lite की स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फोन में 6.21-इंच का फुल एचडी प्लस दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। इसके साथ ही फोन कंपनी के ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरीन 710 प्रोसेसर पर आधारित है। इसे भी पढ़ें: पंच-होल डिसप्ले के साथ Honor 20 Pro की फोटो आई सामने, 21 मई को होगा लॉन्च
वहीं, फोन में 4 जीबी रैम से लैस है। फोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने डिवाइस को फिलहाल सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसे भी पढ़ें: ऑनर ने लो बजट सेग्मेंट में उतारा नया स्मार्टफोन Honor 8S
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में तीन कैमरे हैं। Honor 20 Lite में 24-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
कनेक्टिविटी ऑप्शऩ के लिए फोन में माइक्रो-यूएसबी 2.0, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस है। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 3,400एमएएच की बैटरी है। इसके साथ ही फोन एंडरॉयड 9 पाई पर काम करता है जो ईएमयूआई 9.0 पर आधारित है।