
Honor 20 (Honor 20 Pro) के नए लीक रेंडर में सामने आया है, जिसमें डिवाइस का रियर साइड दिखाई दे रहा है। इसमें फोन के बैक साइड में तीन कैमरे और नीचे की ओर एलईडी है। यह कैमरा सेटअप वर्टिकली टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर है। वहीं, देखने से लग रहा है कि यह Huawei P30 Pro कैमरा सेटअप की तरह होगा।
हाल ही में वीबो की एक पोस्ट के मुताबिक ऑनर 20 और ऑनर 20 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किए जाएंगे। लीक के मुताबिक ऑनर 20 में 6.1-इंच की ओएलईडी डिसप्ले देखने को मिलेगी। कंपनी की ओर से Honor 20 सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोंस को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर छठीं जेनरेशन को होगा जो बेहद ही फास्ट स्पीड से फोन को अनलॉक करने में सक्षम होगा। इसे भी देखें: 6जीबी रैम और 32-एमपी सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 10आई सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, इसी महीने होगा लॉन्च
ऑनर 20 और 20 प्रो दोनों स्मार्टफोंस को वेईबो की इस पोस्ट में किरीन 980 चिपसेट से लैस बताया गया है। यानि अगर ऑनर 20 सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन प्रोसेसिंग और चिपसेट के मामले में एक दूसरे के समान होंगे। इसी तरह पावर बैकअप के लिए ऑनर 20 में 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,650एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार Honor 20 और Honor 20 Pro दोनों ही मॉडल 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेंगे जो फोन की वॉटरड्रॉप नॉच में मौजूद रहेगा। इसे भी देखें: 8जीबी रैम वाला ऑनर 20 प्रो सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, 48-एमपी ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च होगा लॉन्च
Honor 20 और Honor 20 Pro को लेकर लीक में कहा गया है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किए जाएंगे जो ईएमयूआई यूजर इंटरफेस पर काम करेंगे। ऑनर 20 और 20 प्रो को लेकर कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लीक की मानें तो ये फोन 25 अप्रैल को चीन में दस्तक देंगे, जो बाद में विश्व के अन्य बाजारों में लॉन्च किए जाएंगे।