मोबाइल फोन में सुरक्षा को लेकर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं। कभी फोन निर्माता की ओर उंगली उठाई जाती है तो कभी ऐप निर्माता पर आरोप होता है कि वे डाटा चोरी कर रहे हैं। हाल में Vivo मोबाइल का मामला सामने आया है जो डाटा चोरी तो नहीं लेकिन सुरक्षा के लिहाज से बहुत बड़ा कहा जा सकता है। एक ही IMEI नंबर पर 13 हजार से ज्यादा मोबाइल चलाने का आरोप लगा है। हालांकि जब Vivo मोबाइल से हमारी बात हुई तो उन्होंने इस बात पर अपना भी पक्ष रखा और कहा कि यह आरोप गलत है और अनऑथराइज्ड सर्विस सेंटर की वजह से ये सारी खबरें आ रही हैं। बावजूद इसके इन सब बातों ने आम मोबाइल यूजर के मन में अपने फोन को लेकर थोड़ी शंका तो पैदा जरूर कर दी है। आम यूजर सोचने पर मजबूर हो गया है कि मेरा मोबाइल सही है या नहीं? क्या खुद से IMEI नंबर की सत्यता को जांच की जा सकती है? तो चलिए आपकी इन शंकाओं को दूर करते हुए मैं आपको IMEI नंबर की सत्यता जांच का तरीका बताने जा रहा हूं।
पता करें IMEI नंबर
IMEI की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पकत फोन का IMEI नंबर हो। यह नंबर आपके फोन के बॉक्स पर होता है। यदि बॉक्स साथ में नहीं है तो फिर आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट के अंदर से पता कर सकते हैं। वहीं एक शॉर्टकट भी है। आप अपने फोन से *#06# डायल करें। इसके साथ ही आपके फोन का IMEI नंबर फोन की स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे भी पढ़ें: 2020 के बेस्ट एंड्रॉयड ट्रिक्स, जो हैं आपके लिए बेहद फायदेमंद
ऐसे करें चेक
IMEI नंबर की सत्यता की जांच के दो तरीके मैं अपको बताने जा रहा हूं। एक फिजिकल चेकिंग और दूसरा टेक्निकल चेकिंग का तरीका, और दोनों तरीकों से जांचना जरूरी है। इसे भी पढ़ें: एंड्रॉयड फोन के 5 फीचर्स जो एप्पल में अब नहीं हैं
तरीका 1- फिजिकल चेकिंग के दौरान सबसे पहले आप अपने फोन में दिए गए IMEI नंबर का मिलान बॉक्स पर दिए गए आईएमईआई नंबर से करें। फोन में आईएमईआई नंबर निकालने का तरीका मैंने बताया है। आपको अपने फोन में *#06# डायल करना है।
याद रहे कि यदि अपका फोन डुअल सिम है तो फिर आपके फोन में दो IMEI नंबर होंगे। ऐसे में सबसे पहले आप अपने फोन के IMEI नंबर को बॉक्स से मिलाएं यदि सही है तो अच्छा है अगर एक नहीं है तो समझ जाएं कि गड़बड़ है और इसका शिकायत आप कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 8 Pro की 5 बड़ी परेशानियां, जो कर सकती हैं यूजर्स को तंग
तरीका 2— यदि पहले तरीके में दोनों IMEI नंबर सही भी मिलते हैं तो भी दूसरे तरीके से जांचना जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.imei.info/ पर जाना है। आप यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं।
इसमें थोड़ा नीचे जाएंगे तो आपको IMEI नंबर डालने का विकल्प मिलेगा। अपने फोन का IMEI नंबर यहां डालें और नीचे दिए गए कैप्चा पर को वेरिफाई कर चेक बटन पर क्लिक करें। इसके साथ ही आपके फोन की सारी जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी। आप पता कर सकते हैं कि आपके फोन में चलने वाला IMEI नंबर ऑरिजनल है या फिर नकली।
क्या होता है IMEI नंबर
IMEI नंबर का आशय है International Mobile Equipment Identity, अर्थात यह मोबाइल फोन की पहचान है। हरेक मोबाइल फोन में 15 अंकों का एक सिरियल नंबर होता है जो यूनिक होता है। यानि कि वह दूसरे डिवाइस से अलग होता है। अगर फोन डुअल सिम है तो उसमें दो IMEI नंबर होंगे। जब आप अपने फोन का उपयोग करते हैं तो इसी नंबर द्वारा नेटवर्क ऑपरेटर आपके फोन की पहचान करता है। जो भी डिवाइस सेल्यूलर नेटवर्क सपोर्ट करेंगे उनमें IMEI नंबर होगा। मोबाइल फोन चोरी होने या खोने की स्थिति में नेटवर्क ऑपरेटर इसी नंबर के माध्यम से उसे ब्लॉक कर सकते हैं और उसका पता लगा सकते हैं।