सोशल मीडिया साइट Instagram दोस्तों के साथ जुड़े रहने का एक अच्छा प्लेटफॉर्म है। लेकिन कई बार हम इससे बोर हो जाते हैं और चाहते हैं कुछ दिन इस प्रकार के सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें। ऐसे में सबसे पहले आपको अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट या डीएक्टिवेट करना होगा। ध्यान रहे कि सिर्फ इंस्टग्राम की ऐप हटा लेने से यह काम नहीं होगा। अब आप सोच रहे होंगे कि यह काम कैसे होगा आइए आगे आपको इसकी जानकारी देते हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे करें डीएक्टिवेट
Instagram अकाउंट को अस्थायी रूप से डीएक्टिवेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ध्यान दें कि यह केवल एक वेब ब्राउजर का उपयोग करके किया जा सकता है क्योंकि इंस्टाग्राम ऐप में ऐसा करने का ऑप्शन नहीं है।
- सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर या डेस्कटॉप ब्राउजर से https://www.instagram.com ओपन कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉग इन करें।
- अकाउंट लॉग इन करने के बाद प्रोफाइन आईकॉन पर क्लिक करें जो कि टॉप राइट कॉर्नर पर होगी। इसके बाद ‘Profile’ को सिलेक्ट करें।
- प्रोफाइल सिलेक्ट करने के बाद ‘Edit Profile’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें। इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें जब तक ‘Temporarily disable my account’ ऑप्शन दिखाई नहीं देता।
- डिसेबल बटन पर क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम पेज पर ड्रॉप डाउन मेन्यू आएगा जिसमें इंस्टाग्राम आपसे सवाल पूछेगा- आप अकाउंट को डिएक्टिवेट क्यों करना चाहते हैं? ड्रॉप डाउन बॉक्स को देखें और उस पर क्लिक करें। उस ड्रॉप डाउन बॉक्स में संभवत: कारण होगा कि आप क्यों अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। जो कारण आपको एकदम सही लग रहा हो, उसे सिलेक्ट (या वो जो आपको सबसे सुविधाजनक लग रहा हो।) करें।
- इसके बाद ‘Temporarily Disable Account’ बटन पर टैप कर इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट किया जा सकता है।
एक बार जब आप सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेते हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सफलतापूर्वक डीएक्टिवेट कर पाएंगे। अगर आप फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सक्रिय करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे करें डिलीट
अगर आप हमेशा के लिए अपने अकाउंट को हटाना चाहते हैं तो इसे डिलीट करना एक बेहतर ऑप्शन होगा। आप अपने Instagram अकाउंट के साथ-साथ सभी डाटा को भी हटा सकते हैं। इस काम के लिए भी आपको वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करना होगा।
- इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको डेस्कटॉप या मोबाइल की मदद से ब्राउजर पर अपना अकाउंट लॉग-इन करना होगा।
- अकाउंट के होम पेज पर यूजर नाम पर क्लिक करें जो कि स्क्रीन के राइट में टॉप पर होगा। यूजर नाम पर क्लिक कर आपको ड्रॉप डाउन बॉक्स (drop down box) का ऑप्शन दिखाई देगा।
- ड्रॉप डाउन बॉक्स में एक ऑप्शन होगा- Edit Profile दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
- एक बार आपने Edit Profile सिलेक्ट कर लिया है तो उसके बाद जो पेज खुलेगा, उसमें आपके अकाउंट के बारे में जानकारी होगी (जिसे आप चाहें तो अभी एडिट कर सकते हैं।) पेज पर नीचे की तरफ बढ़ते हुए स्क्रोल करते जाएं, जहां आपको नीचे की तरफ एक बटन- I’d like to delete my account (मैं अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहता हूं।) होगा, उस लिंक को क्लिक करें।
- इसके बाद अपने पासवर्ड एंटर कर हमेशा के लिए अपने अकाउंट को डिलीट करने वाले ऑप्शन पर टैप करें।
ध्यान रहे कि जब आप अपना Instagram अकाउंट डिलीट करेंगे तो आपके इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए फोटो और वीडियो भी डिलीट हो जाएंगे। इसलिए आप पहले उनका पहले ही बैकअप बना लें।