Airtel Recharge Plan 2025 : 84 दिन वाले नए प्लान की पूरी लिस्ट

Join Us icon

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में एयरटेल अपनी बेहतरीन सर्विस और किफायती प्रीपेड प्लान्स के लिए जाना जाता है। जो यूजर्स लंबी वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डाटा और अन्य बेनिफिट्स चाहते हैं, उनके लिए एयरटेल के 84 दिन वाले प्लान्स (एयरटेल रिचार्ज प्लान 84 days) एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को न केवल अधिक डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, फ्री एसएमएस और कई अन्य एक्स्ट्रा फीचर्स भी शामिल होते हैं।

एयरटेल के 84 दिन वाले प्लान्स अलग-अलग कीमतों और सुविधाओं के साथ उपलब्ध हैं, जिससे हर यूजर अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही पैक चुन सकता है। आइए, जानते हैं एयरटेल के 84 दिन (airtel recharge plans list new) वाले सभी प्रमुख प्लान्स की डिटेल्स और उनके फायदे।

84 दिन चलने वाले एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान

             रिचार्ज प्लान               बेनिफिट्स               वैधता
548 रुपये कुल 7जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 84 दिन
859 रुपये डेली 1.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 84 दिन
1,199 रुपये डेली 2.5जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 84 दिन
1,029 रुपये डेली 2जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 84 दिन
1,798 रुपये डेली 3जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस 84 दिन

 

  1. एयरटेल का 548 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: रिचार्ज में यूजर्स को कुल 7जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। वहीं, रिचार्ज में 84 दिनों की वैधता मिलती है।
  2. एयरटेल का 859 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: प्लान में 1.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes और कॉम्लिमेंट्री Xstream Mobile और RewardsMini का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
  3. एयरटेल का 1,199 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: रिचार्ज में 2.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में फ्री वॉयस कॉल, डेली 100 SMSes और कॉम्लिमेंट्री Xstream Mobile और RewardsMini का सब्सक्रिप्शन मिलता है। प्लान की वैधता 84 दिनों की है। साथ ही प्लान में अमेजन प्राइम मेंबरशिप का लाभ मिलता है।
  4. एयरटेल का 1,029 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस प्लान में यूजर्स को 2जीबी डाटा डेली मिलता है। वहीं, रिचार्ज में जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है।
  5. एयरटेल का 1,798 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस प्लान में यूजर्स को 3जीबी डाटा डेली मिलता है। वहीं, रिचार्ज में नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन, डेली 3GB डाटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है।

यहां से करें Airtel नेटवर्क कवरेज की जांच

एयरटेल अपने ग्राहकों को नेटवर्क कवरेज मैप पर 2G, 4G और 5G कनेक्टिविटी की उपलब्धता जांचने का विकल्प दे रहा है। यदि आप एयरटेल सिम उपयोग कर रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में नेटवर्क कितना मजबूत है, तो आप आसानी से इसकी जांच कर सकते हैं।

इसके लिए आपको बस airtel.in/wirelesscoverage वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां आपको अपने क्षेत्र में उपलब्ध नेटवर्क कवरेज की पूरी जानकारी मिलेगी, जिससे आप यह तय कर सकते हैं कि कौन-सा नेटवर्क आपके लिए सबसे बेहतर रहेगा।

सवाल-जवाब (FAQ)

एयरटेल का 84 दिनों का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?

548 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 84 दिन वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज में यूजर्स को कुल 7जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS का लाभ मिलता है। वहीं, रिचार्ज में 84 दिनों की वैधता मिलती है।

एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान कौन सा है?

एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 199 रुपये का है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल, 100 SMS हर दिन और 2GB डाटा मिलता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here