गूगल पिक्सल फोन के लिए एचटीसी देगा आफ्टर सेल्स सर्विस

Join Us icon

पिछले सप्ताह ही गूगल ने अपना पहला मेड बाई गूगल फोन को पिक्सल को लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी ने गूगल पिक्सल एक्सएल मॉडल को भी उतारा था। दोनों फोन 13 अक्टूबर से भारत में प्रीआॅर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के अलावा क्रोमा स्टोर और रिलायंस डिजिटल सहित कई अन्य रिटेल स्टोर से भी लिया जा सकता है। पंरतु उपभोक्ता के लिए सबसे बड़ा सवाल है कि यदि यह फोन गूगल का है तो आफ्टर सेल सर्विस कहां से प्राप्त होगा? क्योंकि भारत में फिलहाल गूगल कोई सर्विस सेंटर उपलब्ध नहीं है। इन सवालों का जवाब कंपनी ने दे दिया है।

गूगल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने भारत में आफ्टर सेल्स सर्विस के लिए एचटीसी के साथ पार्टनरशिप किया है। एचटीसी द्वारा पिक्सल और पिक्सल एक्सएल फोन की वारंटी सर्विस दी जाएगी। देश के 56 शहरों में कंपनी की सर्विस उपलब्ध होगी। भारत के लिए गूगल का पिक्सल फोन बेहद ही महत्वपूर्ण है। ये फोन भारत में निर्मित नहीं हैं और आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के अलावा 1,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे। ऐसे में कंपनी चाहेगी कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।

13-मेगापिक्सल कैमरा और 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन 3 लेजर, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

जहां तक गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल की बात है तो यह 5-इंच फुल एचडी और 5.5-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले के साथ उपलब्ध है। दोनों फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर आधारित है और इसमें 2.4गीगाहट्र्ज का कोरयो प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके सथ ही दोनों फोन 32जीबी और 128जीबी की इंटरनल मैमोरी के सााथ उपलब्ध हैं।

हुआवई ने लॉन्च किए 3 आॅनर फोन, आॅनर 8, आॅनर 8 स्मार्ट और मेड इन इंडिया फोन आॅनर होली 3

फोटोग्राफी लिए फोन में 12.3-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसे 1.55 माइक्रोन पिक्सल और पीडीएएफ जैसे तकनीक से लैस किया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है जिसे एफ/2.4 फोकल लेंथ के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन में 2,770 एमएएच की बैटरी दी गई है।

डाटा और कनेक्टिविटी के लिए आपको 4जी एलटीई के साथ ब्लूटूथ, वाईफाई और ए-जीपीस मिलेगा। इसमें पिक्सल इंप्रिंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जहां आप नोटिफिकेशन को स्वाइप कर देख सकते हैं।

पिक्सल 32जीबी मॉडल: 57,00 रुपये।
पिक्सल 128 जीबी मॉडल: 66,000 रुपये।
पिक्सल एक्सएल 32जीबी मॉडल: 67,000 रुपये।
पिक्सल एक्सएल 128जीबी मॉडल: 76,000 रुपये।