
इंस्टाग्राम इस समय सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप में से एक है। इसका उपयोग फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही दोस्तों से बात करने के लिए भी किया जाता है। लेकिन आजकल हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड के कारण हम आपको सलाह देंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड भी समय-समय पर बदलते रहें तो बेहतर है।
अगर आपने भी काफी समय से अपने इंस्टाग्राम का पासवर्ड नहीं बदला है, तो हम आगे इसकी जानकारी देने वाले हैं। नीचे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर आप इंस्टाग्राम पासवर्ड (Instagram Password) बदल या रीसेट कर सकते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
Instagram का Password कैसे चेंज करें (Mobile App से)
यदि आपके फोन में इंस्टाग्राम ऐप है और आप पहले से लॉगिन हैं तो सबसे पहले अपनी प्रोफाइल पर जाएं
स्टेप 1- प्रोफाइल पर जाने के लिए नीचे कोने में प्रोफाइल पिक पर टैप करें।

स्टेप 2- इसके बाद ऊपर दाईं ओर तीन लाइन मिलेगा आपको फिर उस पर टैप करना है।

स्टेप 4- इसके बाद अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें।
स्टेप 5- यहां पर पासवर्ड और सिक्योरिटी का ऑप्शन मिलेगा उस पर टैप करें।
स्टेप 6- फिर चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें।
स्टेप 7- यहां पर सबसे पहले आपसे आपका वर्तमान पासवर्ड मांगा जाएगा इसे दर्ज करें।
स्टेप 8- इसके बाद नया पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। यहां वह नया पासवर्ड डालें जो आप बनाना चाहते हैं।
स्टेप 9- इसी के नीचे फिर से नया पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा। यानी कि नया पासवर्ड आपको दो बार डालना है।
स्टेप 10- आखिर में सेव पर क्लिक करें या टॉप राइट कॉर्नर पर टिक मार्क आइकन पर टैप करें। इसके बाद आपका पासवर्ड बदल जाएगा।
इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें (Browser से)
स्टेप 1- पासवर्ड चेंज करने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर क्लिक करें।
स्टेप 2- इसके बाद सेटिंग और प्राइवेसी में टैप करें।
स्टेप 3- इसके बाद चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें।
स्टेप 4- नई विंडो ओपन होगी, उसमें चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें और अब अपना करंट पासवर्ड एंटर करके नया पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा
FAQs (सवाल-जवाब)
इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड रिकवर करें
सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करें। ओपन करने के बाद फॉरगॉट पासवर्ड पर क्लिक करें। इसको टैप करने के बाद आप इंस्टाग्राम रिसेट पासवर्ड पर पहुंच जाएंगी। इसके बाद इसमें अपना ईमेल एड्रेस या फिर आप उस मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पासवर्ड कितने अंक का होता है?
इंस्टाग्राम का पासवर्ड सामान्यत: 6 अंकों का होता है परंतु आप अपने हिसाब से इससे ज्यादा अंक का भी रख सकते हैं।
8 अंकों का अच्छा पासवर्ड क्या होता है?
एक “मजबूत अल्फ़ान्यूमेरिक” पासवर्ड का उपयोग करना चाहिए, जिसमें छोटे अक्षर, बड़े अक्षर, अंक और विशेष वर्ण (@, #, &, आदि) शामिल हों।
क्या इंस्टाग्राम का पासवर्ड बार-बार बदलना जरूरी है?
नहीं बार-बार बदलना जरूरी नहीं है, लेकिन यदि अक्सर डिवाइस बदलते हैं और बार-बार नया लॉगिन करते हैं तो अच्छा यही होगा कि हर 2-3 महीने में इंस्टाग्राम पासवर्ड को बदल लें। सिक्योरिटी के लिहाज से बेहतर होगा।
पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर क्यों रखना चाहिए?
साइबर हैकर्स का खतरा हमेशा बना होता है। वे दूर से ही आपके फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसे में सामान्य पासवर्ड जब आप बनाते हैं तो उसे रीड करना आसान होता है, जबकि स्पेशल कैरेक्टर्स रखने पर हैकर्स को भी उन कैरेक्टर्स को पढ़ने में मुश्किल होती है। इसलिए स्पेशल कैरेक्टर्स के साथ बनाए गए पासवर्ड को अच्छा पासवर्ड मानते हैं।



























