31 मार्च 2017 तक जियो की सभी सेवाएं मुफ्त, जानें क्या है नया प्लान

Join Us icon

पिछले कई दिनों से रिलायंस जियो को लेकर यह चर्चा जारी थी कि कंपनी 31 मार्च 2017 तक अपनी सेवाएं मुफ्त कर सकती हैं। वहीं आज कंपनी ने अधिकारिक रूप से बात की घोषणा कर दी है। इस बारे में आज रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की है। लाइव वीडियो के माध्यम से किए गए इस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि जियो की सभी सेवाएं मार्च 2017 तक उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त होंगी। इसके लिए कंपनी ने हैप्पी न्यू इयर आॅफर शुरू किया है।

हालांकि इस घोषणा के साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पहले जहां हर रोज उपभोक्ता 4जीबी डाटा का उपयोग कर सकता था। वहीं 31 दिसंबर के बाद 1जीबी मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नेटवर्क कंजेशन की वजह से जिन उपभोक्ताओं को शिकायत मिल रही है उन्हें जल्द ही बेहतर सर्विस प्रदान की जाएगी।

जैसा कि पहले ही जानकारी दी गई थी कि 3 दिसंबर से जियो का वेलकम आॅफर खत्म हो जाएगा और इसके बाद जो जियो का सिम लेने पर शुल्क चुकाना पड़ सकता है। परंतु आज मुकेश अंबानी ने यह घोषणा की है कि 4 दिसंबर को भी जो लोग जियो सिम लेंगे उन्हें वेलकम आॅफर का लाभ मिलेगा। 31 दिसंबर तक वे वेलकम आॅफर के तहत सेवाएं प्राप्त करेंगे जबकि 1 जनवरी से उन्हें हैप्पी न्यू ईयर प्लान में शिफ्ट ​कर दिया जाएगा।

वहीं अंबानी ने अपने संबोधन में यह बताया कि जो पहले से जियो सिम उपभोक्ता हैं उन्हें भी 31 दिसंबर तक वेलकम आॅफर का लाभ मिलेगा और इसके बाद खुद ही उनका सिम हैप्पी न्यू ईयर प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा जहां 31 मार्च 2017 तक सभी सेवाएं मुफ्त मिलेंगी। हालांकि ट्राई के नए रूल के अनुसार कोई भी आॅफर 90 दिनों से ज्यादा का नहीं हो सकता। ऐसें नया आॅफर के तहत 3 मार्च 2017 तक ही जियो के सिम लिए जा सकते हैं।

No posts to display