
Vi (Vodafone Idea), Reliance Jio और Bharti Airtel के बीच चल रही जंग का सबसे ज्यादा फायदा इंडिया के टेलीकॉम यूजर्स को मिल रहा है। तीनों ही कंपनियां कम दाम में कई शानदार बेनिफिट्स दे रही हैं। हाल ही में तीनों ही कंपनियों ने एक एक जैसे प्लान पेश किए, जिसमें बिना डेली लिमिट के डाटा दिया जा रहा। आज हम Jio का 447 रुपए वाले प्लान, Vi के 447 रुपए वाले प्लान और Airtel के 456 रुपए वाला प्लान की जानकारी एक साथ देंगे, जिससे आप यह तय कर पाएं कि किस कंपनी के प्लान में आपको ज्यादा फायदा मिल रहा है। आइए बिना देर कर शुरु करते हैं इन प्लान की तुलना।
Reliance Jio का 447 रुपए वाला प्लान
- रिलायंस जियो के 447 वाले प्लान में आपको 60 दिन की वैलिडिटी के साथ 50जीबी डाटा मिलता है।
- नो-डेली डेटा लिमिट प्लान होने के कारण यूजर अगर चाहें तो ये 50जीबी डाटा एक बार में खर्च कर सकते हैं।
- इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते है।
- प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Airtel का 456 रुपए वाला प्लान
- इस प्लान में यूजर्स को जियो के प्लान की तरह ही 60 दिन की वैलिडिटी के साथ 50जीबी डाटा मिलता है।
- नो-डेली डेटा लिमिट प्लान होने के कारण यूजर अगर चाहें तो ये 50जीबी डेटा एक बार में खर्च कर सकते हैं।
- प्लान में देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर किया जा रहा है।
- इसके अलावा प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट्स में एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल का फ्री ट्रायल मिलता है।
- इसके अलावा प्लान के सब्सक्राइबर्स को कंपनी विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का भी फ्री एक्सेस भी दिया जा रहा है।
Vi का 447 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
- Vi के लेटेस्ट 447 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
- इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 50GB का डेटा मिलता है जो कि बिना किसी डेली लिमिट के साथ आता है।
- इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।
- वोडाफोन के इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को Vi मूवीज और टीवी क्लासिक का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
निष्कर्ष: अगर तीनों ही प्लान की बात करें तो आप देख सकते हैं कि जियो, एयरटेल और वोडाफोन में 50जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिल रही है। लेकिन, जियो और वीआई का प्लान एयरटेल के रिचार्ज से 9 रुपए सस्ता है। इस हिसाब से जियो व वीआई का प्लान ज्यादा बेहतर कहा जाएगा।