लॉन्च होने ही वाली है Mahindra की सस्ती Electric Car, लंबी रेंज के साथ होंगी ये खूबियां

Join Us icon

इंडिया में Electric Cars की डिमांड धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है और इसी को देखते हुए इस साल नई और दमदार रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें आने को तैयार दिखाई दे रही हैं। हालांकि, भारतीय मार्केट में इस समय इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स का बोल-बाला है। लेकिन, सामने आ रही खबरों को देखें तो ऐसा लग रहा है कि Mahindra KUV100 Electric Car से जल्द टाटा को चुनौती मिलने वाली है। खबरों की मानें तो इस साल जुलाई में महिंद्रा अपनी 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को भी दुनिया के सामने पेश करने वाली है। इन तीनों कार में महिंद्रा की सस्ती इलेक्ट्रिक कार eKUV100 भी शामिल होगी।

Mahindra Electric Car

ईटी ऑटो की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि यग कार एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर विकास और परीक्षण की अपनी लास्ट स्टेज में है और इस साल के अंत तक बाजार में दस्तक देगी। यह अपकमिंग XUV300 इलेक्ट्रिक से पहले होने की संभावना है जिसे 2023 की शुरुआत में कहीं लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसे भी पढ़ें: 400km रेंज वाली नई TATA Electric Car होगी 6 अप्रैल को लॉन्च, मिलेंगे ढेर सारे नए फीचर्स

mahindra-ekuv100

Mahindra KUV100 Electric Car

eKUV100 के बारे में कहा जा रहा है कि यह भारत में सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार हो सकती है। Mahindra की इस कार में 15.9 kWh बैटरी पैक दिया जाएगा जो कि सिंगल चार्ज में करीब 250KM की रेंज ऑफर करेगा। Mahindra की eKUV100 में मैक्सिमम पावर 55 PS और टॉर्क 124 Nm की रहेगी। कीमत की बात करें तो महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये के आस-पास शुरू हो सकती है।

mahindra-kuv100-electric-car

वहीं, महिंद्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक का लुक इसके प्रोटोटाइप वर्जन से की तरह ही होगा। वहीं, इसमें कंपनी अच्छे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दे सकती है, जो कि मौजूदा समय में बेहद जरूरी हैं। इसे भी पढ़ें: बिजली से भी चलेगी टाटा नैनो कार, रतन टाटा ने की सबसे पहले Tata Nano EV की सवारी

लेटेस्ट वीडियो

इसेक अलावा अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को एक रेगुलर एसी चार्जर का उपयोग करने पर पूरी तरह से चार्ज होने में 5 घंटे 45 मिनट का समय लगेगा। वहीं, DC फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करते हुए बैटरी केवल 55 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here