Redmi K50 Gaming Edition गेमिंग स्मार्टफ़ोन के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon

Redmi ने कंफर्म किया है कि Redmi K50 सीरीज के स्मार्टफोन 16 फरवरी को लॉन्च किए जाने हैं। माना जा रहा है कि रेडमी इस सीरीज का केवल एक स्मार्टफोन Redmi K50 Gaming Edition को ही 16 फरवरी को लॉन्च करेगा। कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान करते हुए इसी स्मार्टफोन को अपने पोस्टर में टीज किया था। इससे पहले की रेडमी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करे चीन के एक टिपस्टर ने Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स रिवील कर दी हैं।

चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर शेयर किए Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स Gizmochina ने पब्लिश की है। यहां हम आपको अपकमिंग Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं। रेडमी यह पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Redmi K50 Gaming Edition स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Redmi K50 Gaming Edition

Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन में 6.67-इंच का 120Hz डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले TCL सप्लाई कर रहा है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वनप्लस के इस स्मार्टफोन में कौन सा डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा। संभव है कि वनप्लस के इस फ़ोन में OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP OmniVision OV64B सेंसर होगा, जिसके साथ 13MP OmniVision OV13B सेंसर और 2MP तीसरा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। रेडमी के इस फ़ोन में 16MP फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

रेडमी के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इसमें फ़िज़िकल मैग्नेटिक शोल्डर बटन दिया जाएगा। यह गेमिंग स्मार्टफ़ोन Redmi K40 Gaming Edition को रिप्लेस करेगा। रेडमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन डुअल रियर स्टीरियो स्पीकर दिए जा सकते हैं जिन्हें JBL ने ट्यून किया है। इसके साथ ही फोन में एक्स एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दिया गया है। शाओमी का यह फोन NFC और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्ज और गेमिंग फोन जैसे डिजाइन के साथ होगा लॉन्च

Redmi K50 Gaming Edition स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन में 120W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है। रेडमी के इस फोन का साइज 162 x 76.8 x 8.45mm और वजन 210g होगा। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स और कीमत हुए लीक

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here