
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी Mahendra Singh Dhoni ने अपने कार्स की लिस्ट में एक नई और पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 electric crossover को खरीद लिया है। हालांकि, एमएस धोनी के पास पहले से ही कई दूसरी कार मौजूद हैं, जिसमें जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, हमर एच2, निसान जोंगा और ऑडी क्यू7 जैसी एसयूवी शामिल हैं। इसके अलावा उनके पास पोर्श 911 और फेरारी 599 GTO सहित कुछ स्पोर्ट्स कारें भी हैं। आइए आगे आपको Kia EV6 बैटरी वाली कार के फीचर्स और कीमत की जानकारी देते हैं।
Kia EV6 Electric Car
आपको बता दें कि Kia EV6 को भारत में सीधे कोरिया से आयात किया जा रहा है। वहीं, इस कार के दो वेरिएंट को भारत में सेल किया जा रहा है। वहीं, बात करें प्राइस की तो Kia EV6 के GT Line RWD और GT Line AWD वेरिएंट की कीमत क्रमश 59.95 लाख रुपये और 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे भी पढ़ें: Upcoming Electric Cars 2023: धमाल मचाने आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक गाड़ियां, जानें कीमत और लॉन्च डेट!
New Beast added to @msdhoni car collection! ?? pic.twitter.com/Zs87U0yFmi
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) November 17, 2022
Kia EV6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस Kia इलेक्ट्रिक कार में 77 KWh बैटरी पैक दिया है, जो सिंगल चार्ज में करीब 528 किलो मीटर की रेंज दी जाती है। साथ ही Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 5.2 सेकेंड में 0 से 100 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार के साथ 350KWh का चार्जर मिलता है। इसे भी पढ़ें: Video: ऐसी होगी Ola Electric Car, कंपनी ने दिखाया बैटरी वाली कार का डिजाइन
वहीं, Kia EV6 GT वेरिएंट है जो 229HP पावर के साथ 350Nm की टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इसका दूसरा वेरिएंट Kia EV6 GT-Line इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो 347 HP पावर के साथ 605 Nm की टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा खास फीचर्स के तौर पर Kia की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पैनोरॉमिक सनरूफ, मल्टीपल ड्राइव मोड, फार्वड कॉलिशन अवॉइड असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और 60 कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं।



















