लॉन्च से पहले ही सामने आई Realme Narzo 10 की फोटो, फोन के प्रोसेसर और कीमत का भी हुआ खुलासा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2020/03/Realme-Narzo-10.jpg

टेक ब्रांड Realme घोषणा कर चुका है कि वह आने वाली 26 मार्च को भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ की शुरूआत करने जा रहा है। इस सीरीज़ का नाम ‘नारज़ो’ होगा और सीरीज़ के तहत सबसे पहले लॉन्च होंगे Realme Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन। कंपनी की ओर से इन दोनों स्मार्टफोंस को आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी टीज़ किया जा चुका है जहां कई तरह जानकारी मिली है। वहीं अब रियलमी से जुड़ा एक नया लीक सामने आया है ​जहां न सिर्फ Realme Narzo 10 की शेयर हुई है बल्कि साथ ही फोन की अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।

Realme Narzo 10 की इस फोटो को टिपस्टर ईशान अग्रवाल द्वारा शेयर किया गया है। इस फोटो में फोन किसी रिटेल स्टोर में रखा है और उसमें एनटूटू बेंचमार्क रन हो रहा है। इस फोटो के सामने आने से यह साफ हो गया है कि Realme Narzo 10 स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया जाएगा। फोटो में फोन की नॉच ‘वी’ शेप की दिखाई गई है तथा डिसप्ले बेजल लेस हैं। वहीं टिपस्टर द्वारा कहा गया है कि रियलमी नारज़ो 10 मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट से लैस होगा और RMX2040 मॉडल नंबर के साथ बाजार में एंट्री लेगा। लीक की मानें तो इस फोन की कीमत 15,000 रुपये के करीब होगी।

रियलमी इंडिया ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि आने वाली 26 मार्च को Realme Narzo सीरीज को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपनी ऑफिशियल साइट पर ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर दोपहर 12:30 बजे Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन को पेश करेगी। Narzo सीरीज से पहले कंपनी अपनी Pro, X, U और C सीरीज को पेश कर चुकी है। वहीं, कंपनी की वेबसाइट पर Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन की झलक दिखाई दी है, जिसमें से एक ट्रिपल रियर कैमरा और एक क्वाड कैमरे के सााथ दिखाई दे रहे हैं।

Vivo V19 की प्री-बुकिंग शुरू, कंपनी का खुलासा 32एमपी + 8एमपी डुअल सेल्फी कैमरे के साथ 26 मार्च को होगा लॉन्च

डिजाइन की बात करें तो कंपनी Narzo 10 और Narzo 10 A को यूनिक और बोल्ड डिजान के साथ पेश करेगी। दोनों ही फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन और लेफ्ट साइड में पावर ऑन-ऑफ बटन दिया जाएगा। इन दोनों ही फोन को नॉच डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं कंपनी बता चुकी है कि नारज़ो 10 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी एआई रियर कैमरा सेंसर दिया जाएगा। फोन्स की डिसप्ले को लेकर कंपनी ने जानकारी दी है कि इनमें 6.5-इंच की बड़ी डिसप्ले होगी, जिसका स्क्रीन-टू बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत होगा। इन दोनों ही फोन में 5000 mAh की बैटरी क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ होगी।