
रियलमी ने आज ही अपने Narzo 10A स्मार्टफोन के 4GB रैम वेरिएंट को भारतीय मार्केट में पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने नारजो 10ए के 3जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में इजाफा किया है। इस फोन के साथ ही Realme ने अपने एक और सस्ते फोन Realme C3 की कीमत में बढ़ोतरी की है। कंपनी की ओर से इन दोनों स्मार्टफोंस का दाम ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बढ़ाया गया है।
91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटले स्टोर्स द्वारा जानकारी मिली है कि कंपनी ने Realme Narzo 10A के दाम में 500 रुपए और Realme C3 के दाम में 1000 रुपए का इजाफा किया गया है। ऑफाइन स्टोर्स के साथ ही फोन के नए दाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहे हैं। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी के साथ लो बजट में एंट्री करेगा Realme C11, 30 जून को होगा लॉन्च
नई कीमत
Realme Narzo 10A की बात करें तो इस फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 8,499 रुपए की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध था लेकिन अब इस वेरिएंट के लिए 8,999 चुकाने होंगे। इसी तरह Realme C3 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पहले 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता था लेकिन अब इस वेरिएंट की कीमत बढ़कर 8,999 रुपए हो गई है। वहीं, Realme C3 के 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 8,999 रुपए थी जो कि अब 9,999 रुपए में सेल किया जा रहा है।
Realme C3 की स्पेसिफिकेशन्स
Realme C3 का बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 89.8 प्रतिशत का है तथा कंपनी की ओर से इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड 6.5 इंच की मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है। रियलमी सी3 एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो रियलमी यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हेलियो जी70 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी52 जीपीयू मौजूद है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C3 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें फ्लैश लाईट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी
कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme C3 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Realme C3 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी और अनलॉकिंग के लिए जहां इस फोन में सिर्फ फोन अनलॉक फीचर ही दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: 60x जूम के साथ 25 जून को इंडिया में लॉन्च होगा Realme X3 SuperZoom, इस फोन पर क्या है आपकी राय
Realme Narzo 10A
रियलमी नारज़ो 10ए के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर लॉन्च हुआ था जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 10A में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा का मेन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है।