5000mAh बैटरी के साथ Realme ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन Narzo 10A, Xiaomi को देगा चुनौती

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने आज अपनी नई Narzo स्मार्टफोन सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज के अंदर रियलमी नारजो 10 और नारजो 10ए को आखिरकार भारत में पेश कर दिया गया है। बता दें, पहले इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्च इवेंट को दो बार कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से रद्द कर दिया गया था। हाल ही में भारत सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कुछ जगहों पर राहत प्रदान की है, इसी को देखते हुए कंपनी ने आज फोन्स को लॉन्च कर दिया है। इस पोस्ट में हम आपको Narzo 10 के बारे में सभी जानकारी देंगे।

कीमत और सेल डिटेल

Realme Narzo 10A को कंपनी ने 8,499 रुपए में पेश किया है। इस फोन की सेल ई-रिटेलर फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर होगी। डिवाइस की पहली सेल 18 मई को दोपहर 12 बजे होगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान देश में यह फोन केवल उन्हीं जगहों पर बेचे जाएंगे, जहां सरकार द्वारा राहत दी गई है।
realme-narzo-10-and-10a-price
दरअसल, तीसरे चरण के लॉकडाउन को बढ़ाते समय सरकार ने गैर-जरूरी सामान की बिक्री के लिए देश को कुछ रंगों के ज़ोन में बांट दिया था, ग्रीन और ऑरेंज ज़ोन उन जगहों को दिया गया है जहां कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बेहद कम है। वहीं रेड ज़ोन उन जगहों को दिया गया है, जहां संक्रमण का खतरा काफी ज्यादा है।फिलहाल रियलमी 10 की बिक्री ऑरेंज और ग्रीन ज़ोन में ही होगी। फोन White और Blue कलर ऑप्शन में आया है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम और 4200mAh बैटरी वाला Realme X50m 5G इंडिया में होने वाला है लॉन्च, जानें क्या होगा प्राइस

Narzo 10A का डिजाइन

अगर बात करें डिजाइन की तो इस किफायती फोन को वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन के बॉटम में मोटी बेजल्स हैं। वहीं, फोन की टॉप और लेफ्ट-राइट में न के बराबर बेजल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बॉटम में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम हेडफ़ोन जैक और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। डिवाइस के राइट साइड में पावर ऑन-ऑफ का बटन और लेफ्ट साइड में वॉल्यू रॉकर बटन दिए गया है। वॉल्यूम रॉकर बटन के ऊपर ही सिम-ट्रे मौजूद है। फोन के बैक में राइट साइड में बड़े अंग्रेजी अक्षरों में Realme की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। वहीं, लेफ्ट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप के बाहर इलईडी फ्लैश लाइट और उसके बराबर में फिंरप्रिंट स्कैनर मौजूद है। वहीं, फोन के बैक में मैट टेक्चर फिनिशनिंग है।realme-10a-two-colour
दमदार प्रोसेसर

Realme ने कम बजट के अंदर पेश किए गए रियलमी नारजो 10ए में MediaTek Helio G70 चिपसेट दिया है। अगर बात करें हीलियो जी70 चिपसेट की तो इसे कंपनी ने इस साल पेश किया था। यह चिपसेट गेमिंग के हिसाब से अच्छा माना जाता है। यह एक ऑक्टा-कोर यानी आठ कोर वाला चिपसेट है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले दो कोर्टेक्स-ए75 कोर दिए गए हैं और छह 1.75 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक-स्पीड वाले कोर्टेक्स-ए55 कोर दिए हैं। यह फोन कम कीमत में अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।

realme-10-launch-1
स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें डिसप्ले की तो फोन में 6.5-इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन की स्क्रीन दी गई है। फोन की डिसप्ले में कोर्रिंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्श है। इसके साथ ही डिवाइस को कंपनी ने एक ही वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटनरल स्टोरेज दी गई है। फोन में तीन कार्ड स्लॉट हैं, जिसका मतलब मैमोरी को कार्ड के साथ दो सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Realme X3 SuperZoom जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, कंपनी ने लगाई मुहर

realme-10a-back
फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा का मेन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन Realme UI के साथ एंडरॉयड 10 पर कार्य करता है। Realme 10A में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर डुअल नैनो सिम कार्ड VoLTE वायरलैस, 2.4G वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here