Realme X7 Max भारत में 4 मई को लॉन्च होना था, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कंपनी ने लॉन्च इवेंट को स्थगित कर दिया है। Realme X7 Max स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo का रिब्रांड वर्जन है। Realme X7 Max के लॉन्च टलने के बाद इस स्मार्टफोन को लेकर नई इंफॉर्मेशन इसके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर सामने आई है। रियलमी के इस स्मार्टफोन से जुड़ी यह जानकारी इसके कथित रिटेल बॉक्स के जरिए सामने आई है।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर @Gadgetsdata ने एक इमेज शेयर की है। उनका दावा है कि यह इमेज अपकमिंग Realme X7 Max का रिटेल बॉक्स है। इसमें Realme X7 Max का मॉनीकर और कुछ स्पेसिफिकेशन्स शामिल है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की लीक स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 1200 SoC और 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले है।
😍 Exclusive 🚨 – Here’s a portion of live box image of realme X7 Max .
As I told earlier
realme X7 Max is TOTALLY SIMILAR to realme GT Neo .Realme X7 Max box will look similar to Realme X7 & realme X7 Pro box !! pic.twitter.com/pCXs4ltQ5d
— Gadgetsdata(Debayan Roy) (@Gadgetsdata) May 1, 2021
ये दोनों ही फीचर Realme GT Neo स्मार्टफोन में भी थे। ऐसे में रियलमी के इस स्मार्टफोन के चीन में लॉन्च किए Realme GT Neo का रिब्रांड वाला दावा सही हो सकता है। इसके साथ ही इस ट्वीट में यह भी बताया गया है कि Realme X7 Max स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स पहले लॉन्च किए Realme X7 और Realme X7 Pro के जैसा ही है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A82 5G जल्द होगा लॉन्च, कंपनी के अपडेट ट्रैकिंग पेज पर हुआ लिस्ट
Realme ने फिलहाल Realme X7 Max के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में अटकलें है कि रियलमी का अपकमिंग Realme X7 Max स्मार्टफोन। चीन में लॉन्च किए Realme GT Neo का रिब्रांड वेरिएंट है। इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स Realme GT Neo से मिलती हैं। यह भी पढ़ें : iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में दिया जा सकता है 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
Realme GT Neo स्पेसिफिकेशन्स
चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo स्मार्टफोन में 6.43 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन full-HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। Realme GT Neo स्मार्टफोन में प्राइमेरी कैमरा 64MP का है जिसके साथ कंपनी ने 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है। इसके साथ ही इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
रियलमी का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 SoC के साथ पेश किया गया है, जो Android 11 OS पर रन करता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 50W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर दिया है।
I like the….. Wpsid. /www.91mobiles.com
Love it
431214