मार्च 2017 तक फ्री हो सकती है जियो की सर्विस, धीरूभाई के जन्मदिन पर मिल सकता है तोहफा

पिछले दो महीने से रिलायंस जियो की 4जी सर्विस भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर इसकी फ्री सर्विस को लेकर लोग उत्सा​हित हैं वहीं दूसरी ओर अब इस बात को लेकर भी शोर है कि 31 दिसंबर के बाद भी जियो की सभी सेवाएं मुफ्त हो सकती है। हालांकि इस बात को लेकर चर्चा बहुत पहले से है लेकिन आज बि​जनेस इनसाइडर द्वारा एक खबर प्रकाशित की गई जिसमें इस बात को और बल ​मिलता है। दी गई खबर के अनुसार कंपनी 28 दिसंबर को इस खबर की घोषणा कर सकती है। इस दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के फाउंडर धीरूभाई अंबानी का जन्मदिन है। इस खबर को इस बात से भी बल मिलता है कि कंपनी ने पिछले साल इसी दिन अपनी 4जी सर्विस को रिलायंस के कर्मचारियों के लिए शुरू की थी। ऐसे में इस साल कंपनी अपने सभी जियो उपभोक्ताओं को यह उपहार दे सकती है।

इससे पहले भी टेलीकॉम एनालिटिकल मोतीलाल ओसावल ने अपने 21 अक्टूबर के नोट में इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने जानकारी दी थी​ कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को जोड़ने के लिए कंपनी इस तरह का प्लान कर रही है। कंपनी की योजना अगले साल मार्च तक 100 मिलियन अर्थात् 10 करोड़ उपभोक्ता जोड़ने की है। इस फ्री सर्विस अवधि को बढ़ाकर कंपनी इसे पाना चाहती है। उस रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई थी कि डाटा शुल्क भी कम किये जा सकते हैं। 1जीबी डाटा की कीमत 130-140 रुपये की जा सकती है।

वहीं इस बारे में रिलायंस के भी एक अधिकारी का बयान पहले आ चुका है। ​रिलांयस जियो के हेड स्ट्रेटजी एंड और प्लानिंग, अंशुमन ठाकूर ने कहा था कि जियो उपभोक्ताओं को काफी समस्या हो रही है और वे सर्विस का लाभ बेहतर तरीके से नहीं ले पा रहे हैं।

ऐसे में हम उपभोक्ताओं से सर्विस का शुल्क नहीं ले सकते जब तक बेहतर सर्विस न दें।’ तो अब उपभोक्ता तैयार हो जाएं ​धीरू भाई अंबानी के जन्मदिन पर तोहफा लेने के लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here