सैमसंग को लेकर कुछ ही दिनों पहले खबर आई थी कि कंपनी अपने पहले इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है और इस फोन को सैमसंग गैलेक्सी पी30 नाम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं अब सैमसंग के स्मार्टफोन को लेकर जानकारी सामन आ रही है कि कंपनी इसे पी30 नाम के साथ न लॉन्च करते हुए इसे गैलेक्सी ए6एस नाम के साथ बाजार में उतारेगी। वहीं दूसरी ओर चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी सैमसंग के आगामी फोन को लिस्ट कर दिया गया है।
सैमसंग पी30 को लेकर फोनएरिना ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एसएम-जी6200 मॉडल नंबर वाला सैमसंग का फोन पी30 नाम से नहीं बल्कि गैलेक्सी ए6एस नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। पहले जहां यह बात कही जा रही थी कि गैलेक्सी पी30 सिर्फ चीनी बाजार में ही लॉन्च होगा वहीं नई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि सैमसंग के इस फोन को चीनी के बाहर भारत समेत एशिया के अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन को टेना पर भी एसएम-जी6200 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग से एक और जहां फोन की लुक और डिजाईन की जानकारी मिली है वहीं फोन की कुछ अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। टेना के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए6एस को 18.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.98-इंच की इनफिनिटी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा।
लेनोवो ला रही है एस5 प्रो, कम बजट वाला यह फोन देगा रेडमी फोंस को टक्कर
टेना पर लीक हुई फोटो में फोन के बैक पर पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस डुअल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है जिसके नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। गैलेक्सी पी30 को लेकर कहा गया था कि इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। टेना के मुताबिक इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा, जो 64जीबी स्टोरेज तथा 128जीबी इंटरनल मैमोरी के वेरिएंट में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
ओपो-वीवो को टक्कर देने आ रहा है नोकिया का नॉच वाला फोन, 11 अक्टूबर को लॉन्च होगा नोकिया 7.1 प्लस
सैमसंग गैलेक्सी ए6एस में दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर दिखाया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3300एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोनएरिना की रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए6एस आने वाली 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल फोन के नाम के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारी को तब तक पुख्ता नहीं कहा जा सकता जब तक स्वयं सैमसंग इसे आॅफिशियल न करदे।