पिछले कुछ माह से सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में बैटरी से संबंधित शिकायतों के बाद कंपनी ने इसे रिप्लेस करने का निर्णय लिया था और 2 सितंबर को कपंनी ने यह खबर दी कि लगभग 2.5 मिलियन यूनिट को रिप्लेस कर दिया गया है। परंतु सैमसंग की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई और आज एक नई खबर आई है। इस बार भी खबर बेहद डरावनी है लेकिन शुक्र कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
कैंटके के लुइसविले में फिर से एक #samsunggalaxynote7 के फटने की खबर आई है। इस फोन में तब आग लग गई जब साउथवेस्ट का यह विमान बाल्टिमोर के लिए उड़ान भरने वाला था। फोन में अचानक आग लगने की खबर से लोग सकते में आ गए और फ्लाइट को तुरंत खाली करा लिया गया। फोन में आग लगने के बाद की तस्वीर को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस खबर को पहले द वर्ज ने प्रकाशित की है।
हालांकि गैलेक्सी नोट 7 में आग लगने की वजह से किसी तरह का कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। जैसी ही फोन में आग लगी फोन के आॅनर ने तुरंत उसे फ्लोर पर फेंक दिया। परंतु इस खबर के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 पर फिर से वही सवाल उठता है कि यह कितना सेफ है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि यह कंपनी का सेफ फोन था जिसे हाल में रिप्लेस करके दिया गया था। इस हादसे के बाद उपभोक्ता ने फोन के बॉक्स और फोन की फोटो शेयर की है जिसमें ग्रीन बैटरी सिग्नल को देखा जा सकता है।
किस्सा कुछ यूं है कि ब्रेन ग्रीन, जिनका सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 फोन ब्लास्ट हुआ। फोन को लेकर फ्लाइट में बैठे। प्लेन के क्रिव मेंबर के निर्देशानुसार उन्होंने प्लेन के उड़ान भरने से पहले आॅफ करके पॉकेट में रख लिया। परंतु पॉकेट में रखने के साथ ही फोन में धुंआ उठना शुरू हो गया और उन्होंने जल्द ही उसे निकालकर फेंक दिया। फोन में हल्के हरे और ग्रे रंग का धुंआ उठ रहा था। उनका एक सहयोगी जो उसी प्लेन में अपना सामान रखने गया था उसने देखा कि विमान का कार्पेट बुरी तरह जल गया है। इसके बाद एहतियातन विमान को जल्द ही खाली करा लिया गया।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 के सेफ डिवाइस में आग लगने की यह दूसरी खबर है। इससे पहले एक चीनी उपभोक्ता ने गैलेक्सी नोट 7 के गर्म होने की शिकातय की थी। उनका दावा था कि फोन को आॅनलाइन स्टोर जेडी मॉल से लिया था और फोन खरीदारी के 24 घंटे के अंदर ही वह ब्लास्ट हो गया। 25 साल के चीनी व्यक्ति हुई रेनजई का कहना है कि सोमवार सुबह फोन में आग लग गई इस कारण से मेरी दो उंगलियां थोड़ी जल गई हैं जबकि मेरे एप्पल मैकबुक को भी काफी नुकसान हुआ है।
हालांकि जब इस बारे में सैमसंग में शिकातय की गई तो उन्होंने जल्द ही दौरा किया और दूसरा फोन लेने के लिए कहा लेकिन उन्होंने फोन लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि कपंनी पर अब भरोसा नहीं है क्योंकि अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं कर रही है। मैं इसे अब प्रचारित करूंगा।