1999 रुपये में लॉन्च से पहले बुक करें Samsung Galaxy Z Flip 4 और Flod 4, मिलेंगे ढेरों ऑफर्स

Samsung Galaxy Z Flip 4 और Flod 4 स्मार्टफोन को ऑनलाइन Samsung.com और ऑफलाइन Samsung Exclusive स्टोर से बुक किया जा सकता है।

Samsung Galaxy Z Flip 4 review in hindi

Samsung ने भारत में अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Flod 4 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन की बुकिंग 31 जुलाई से शुरू हो चुकी है। ये दोनों फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन 10 अगस्त को लॉन्च किए जाएंगे। सैमसंग के इस स्मार्टफ़ोन को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को फ़ोन के जल्दी मिलने के साथ कई स्पेशल ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा। सैमसंग के अपकमिंग Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Flod 4 स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इन्हें क्वालकॉम के Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Samsung Galaxy Z Flip 4 और Flod 4 : प्री बुकिंग

Samsung Galaxy Z Flip 4 और Flod 4 स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 31 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है। सैमसंग के इन फोन की प्री-बुकिंग के लिए ग्राहकों को 1,999 रुपये का टोकन अमाउंट जमा करना होगा। इन फोन को ऑनलाइन Samsung.com और ऑफलाइन Samsung Exclusive स्टोर से बुक किया जा सकता है। ऐसे ग्राहक जो इन स्मार्टफोन को प्री-बुक करवाएंगे उन्हें फोन की डिलिवरी के साथ 5000 रुपये तक की क़ीमत के बेनिफिट मिलेंगे।

Samsung Galaxy Z Flip 4 और Flod 4 : लॉन्च

Galaxy Unpacked August 2022

Samsung Galaxy Z Flip 4 और Flod 4 स्मार्टफोन 10 अगस्त को आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान शाम 6.30PM बजे लॉन्च होंगे। फोल्डेबल स्मार्टफ़ोन के साथ-साथ कंपनी इस दिन अपने अपकमिंग Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज (Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro), के साथ Samsung Galaxy Buds 2 Pro को भी लॉन्च करेगी।

सैमसंग की ओर से रिलीज़ किए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के ट्रेलर वीडियो से अपकमिंग Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन के डिजाइन और इससे जुड़ी कुछ जानकारी लॉन्च से पहले ही पता चल जाती है। सैमसंग के इस फोन में डुल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसके साथ ही वीडियो से यह भी पता चलता है कि सैमसंग का यह फोन फ्लैट साइड डिजाइन के साथ आएगा। इसके साथ ही ट्रेलर से पता चलता है कि सैमसंग का यह फोन Flex मोड को सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 5080mAh बैटरी, 64MP कैमरा, 8GB रैम वाले Redmi 50i फोन पर तगड़ा डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर

खबरों की माने तो Samsung के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 को लेकर कहा जा रहा है कि इन्हें क्वाकॉम के लेटेस्ट जेनेरेशन फ्लैगशिप Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतारे जाएंगे। इसके साथ ही Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन में पहले की तुलना में बड़ी एक्सटर्नल डिस्प्ले और फ्लैट एज दिए जाएंगे। इसके साथ ही दोनों ही फोन के कैमरा सेटअप पहले की तुलना में अपग्रेड होंगे। सैमसंग को लेकर खबर है कि इस दौरान कंपनी Galaxy Buds 2 का प्रो वर्जन और One UI 5 को भी पेश कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here