Samsung ने अपने अपकमिंग Galaxy Unpacked इवेंट का ऐलान कर दिया है। सैमसंग का यह ग्रैंड इवेंट 10 अगस्त 2022 को आयोजित किया जाएगा। यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने एक पोस्टर रिलीज़ कर अपने अपकमिंग डिवाइसेस के लॉन्च की जानकारी ऑफिशियल की है। सैमसंग के इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com पर 9 am E.T. पर देखा जा सकता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैमसंग के बहुप्रतीक्षित Samsung Galaxy Z Fold 4, Samsung Galaxy Z Flip 4, Samsung Galaxy Watch 5 सीरीज (Galaxy Watch 5 और Galaxy Watch 5 Pro), और Samsung Galaxy Buds 2 Pro इयरबड्स को लॉन्च करेगा। यहां हम आपको Galaxy Unpacked इवेंट के बारे में बता रहे हैं।
Samsung Galaxy Unpacked 10 अगस्त 10 होगा आयोजित
सैमसंग का अगला Galaxy Unpacked 2022 इवेंट 10 अगस्त को आयोजित होगी। सैमसंग ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि वह इस इवेंट में अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। Samsung Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन का Lilac कलर ऑप्शन में पेश करेगा। सैमसंग का अपकमिंग फ़ोन कई सारे कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy Z Fold 4 स्पेसिफिकेशन्स (एक्सपेक्टेड)
Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन में 7.6-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 2K और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोल्डेबल फोन के कवर में 6.2-इंच का HD+ कवर डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग के अपकमिंग फोन के बारे में बताया जा रहा है कि फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में 2MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP टेलीफ़ोटो कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6a का खत्म हुआ इंतजार, भारत में इस कीमत पर हुआ लॉन्च और जानें खूबियां
Samsung Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन को लेकर दावा किया जा रहा है कि फोन में 4,400mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। Galaxy Z Fold 4 स्मार्टफोन को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन को 12GB LPDDR5 RAM और 512GB तक स्टोरेज दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोल्डेबल फोन Android 12 पर आधारित OneUI 4.0 कस्टम स्किन दिया जाएगा।