Tecno Pova 3 स्मार्टफोन 7000mAh बैटरी के साथ करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले लीक हुए लाइव फोटो और स्पेक्स

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।

Tecno Pova 3 Smartphone Specs and Live Photos Leaked

Tecno फिलीपीन्स में 25 मई को Tecno POVA 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन और मुख्य फीचर्स से कंपनी पहले ही पर्दा उठा चुकी है। अब टिपस्टर पारस गुगलानी ने अपकमिंग Tecno POVA 3 स्मार्टफोन की लाइव इमेज शेयर किए हैं। Tecno POVA 3 की लाइव इमेज से पता चलता है कि इस फोन की डिस्प्ले में बड़े साइज का पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और क्वाड-LED फ्लैश दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन का पैक पैनल में मैट फिनिश और ग्लॉसी वर्टिकल स्ट्रिप दिया जाएगा।

Tecno Pova 3 स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.95-इंच का IPS LCD पैनल दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रेजलूशन Full HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 90Hz है। टेक्नो के इस फोन में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 2MP के दो कैमरा लेंस दिए जाएंगे।

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को मीडियाटेक के Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही POVA 3 स्मार्टफोन को 7,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। टेक्नो के इस फोन को Android 12 OS पर आधारित HiOS पर रन किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में ग्रेफाइट कूलिंग सिस्टम, DTS स्टीरियो स्पीकर, Z-एक्सिस लीनियर मोटर और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया जाएगा।

Tecno Pova 3 कीमत

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को फ़िलीपीन्स में 8,999 PHP (करीब 12,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन का इलेक्ट्रिक ब्लू एडिशन को 9,399 PHP (करीब रुपये) की कीमत में पेश किया जाएगा, जो कि लिमिटेड एडिशन है। टेक्नो का यह फोन टेक सिल्वर और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा वाले सस्ते स्मार्टफोन Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo हुए लॉन्च, देखें फीचर्स

टिपस्टर का कहना है कि Tecno POVA 3 स्मार्टफोन को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। टेक्नो का यह फोन भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। POVA 3 स्मार्टफोन भारत में ब्लैक, सिल्वर और ब्लू कलर ऑप्शन में एंट्री कर सकता है। यह भी पढ़ें : iQoo Neo 6 भारत में 31 मई को करेंगा एंट्री, Snapdragon 870 5G के साथ लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Moto Edge 30

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here