Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन 48MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और Helio G85 के साथ हुआ लॉन्च

Join Us icon
Tecno Spark 8 Pro launching in India Soon Price specs sale offer

Tecno ने पॉपुलर मिड रेंज के बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने सबसे पहले बांग्लादेश में लॉन्च किया है। टेक्नो के लेटेस्ट Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन पहले पेश किए स्टेंडर्ड Spark 8 की तरह है लेकिन कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपग्रेड स्पेसिफिकेशन्स और बेहतर कैमरा सेंसर के साथ पेश किया है। यहां हम आपको Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

Tecno Spark 8 Pro की कीमत

Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन को बांग्लादेश में 16,990 बांग्लादेशी टका (करीब 14,700 रुपये) की कीमत में पेश किया है। यह कीमत इस स्मार्टफोन के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन को ब्लैक और कोमोडो आइसलैंड कलर ऑप्शन में पेश किया है।

Tecno Spark 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

लेटेस्ट Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन में 6.8-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले में काफी पतले बैजट दिए गए हैं। वहीं बॉटम चिन थोड़ी मोटी है। Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इससे पहले कंपनी ने Tecno Spark 8 में डुलर रियर कैमरा सेटअप दिया था। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो Super Night Mode 2.0 सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इस कैमरा सेटअप में दो और कैमरा सेंसर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : Motorola Moto G71 5G स्मार्टफोन Snapdragon 695 चिपसेट, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन को MediaTek Helio G85 SoC के साथ पेश किया गया है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 GPU दिया गया है। यह फोन 6GB तक की रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फ्लैश चार्जिंग दी गई है। इसके साथ ही फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दिया गया है। Tecno Spark 8 Pro स्मार्टफोन Android 11 पर रन करता है। इसके साथ ही इस फोन में Super Boost System Optimization फीचर दिया है।  यह भी पढ़ें : Motorola Moto G51 5G स्मार्टफोन 50MP कैमरा, Snapdragon 480+ चिपसेट और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here