Upcoming Smartphones: iQOO 11 Series, Neo 7 SE Series and Infinix Hot 20 5G will be launched : अगले हफ़्ते iQOO और Infinix अपने स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाले हैं। इन स्मार्टफ़ोन में iQOO 11 सीरीज़, iQOO Neo 7 SE और Infinix Hot 20 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च होने वाले हैं। यानी आने वाले हफ़्ते में दो कंपनियां iQOO अपर मिड रेंज और प्रीमियम स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Infinix भारत में बजट स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगी। हालांकि यह फ़ोन कुछ मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इनमें से एक स्मार्टफ़ोन 5G इनेबल है। यहां हम आपको अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Upcoming Smartphones
Infinix Hot 20 सीरीज
- Infinix Hot 20 5G
- Infinix Hot 20 Play
iQOO 11 सीरीज
- iQOO 11
- iQOO 11 Pro
iQOO Neo 7 SE
इस हफ्ते दो कंपनियां iQOO और Infinix अपने 5 स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। इनमें फ्लैगशिप, मिड रेंज और बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन होंगे। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Infinix Hot 20 सीरीज
Infinix Hot 20 सीरीज भारत में 1 दिसंबर 2022 को लॉन्च होने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Infinix Hot 20 5G और Infinix Hot 20 Play, स्मार्टफोन को लॉन्च सकती है। Infinix Hot 20 5G स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें 6.6-इंच का FHD+ 120Hz डिस्प्ले (LCD), MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। नाम से पता चलता है कि इसमें 5G कनेक्टिविटी दी जा सकती है। वहीं बात करें Infinix Hot 20 Play स्मार्टफोन की तो इसमें 6.82-इंत का HD+ 90Hz डिस्प्ले, MediaTek Helio G37 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 6,000mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
iQOO 11 सीरीज
iQOO 11 सीरीज 2 दिसंबर को चाइना और मलेशिया में लॉन्च होने वाली है। ख़बरों की माने तो iQOO 11 series के दो स्मार्टफोन – iQOO 11 और iQOO 11 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। आइकू के ये अपकमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किए जा सकते हैं। इसके साथ ही प्रो मॉडल के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें कर्व डिस्प्ले और बेहतर कैमरा दिया जा सकता है। स्टेंडर्ड वेरिएंट की बात करें तो इसमें 6.78-इंच का QHD+ 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP फ्रंट कैमरा, LPDDR5x RAM, UFS 4.0 स्टोरेज, 5,000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Amazon Prime plan prices in India 2023 : प्राइम वीडियो में फिल्में और वेबसीरीज के साथ पाएं फास्ट और फ्री डिलीवरी
iQOO Neo 7 SE
iQOO Neo 7 SE स्मार्टफ़ोन दो दिसंबर को लॉन्च होना है। यह फ़ोन चीन में iQOO 11 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया जाएगा। iQOO Neo 7 SE अपर मिड रेंज का स्मार्टफ़ोन है जो कि फ़्लैगशिप किलर फ़ीचर्स और स्पेसिफ़िकेशन के साथ लॉन्च होगा। अपकमिंग फोन को लेकर खबर है कि इसमें 6.78-इंच FHD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 8200 SoC, 5,000mAh बैटरी, 120W फ़ास्ट चार्जिंग, 64MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फ़ी कैमरा दिया जा सकता है।