Exclusive: iQOO 11 Legend में होगी इतनी रैम और स्टोरेज, जल्द करेगा धांसू एंट्री

Join Us icon

iQOO 11 के साथ ही कंपनी अपने फ्लैगशिप मॉडल iQOO 11 Legend पर काम कर रही है, जिसके बार में 91mobiles को एक्सक्लूसिव तौर पर टिप्सटर Sudhanshu से जानकारी मिली है। वहीं, हमें इस अपकमिंग फोन के RAM और storage वेरिएंट के बारे में भी बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार iQOO 11 Legend को कंपनी 16GB RAM और 256GB के साथ पेश करेगी। हालांकि, अभी यह बात साफ नहीं है कि इसके और भी रैम वेरिएंट होंगे या नहीं। इसके अलावा खबर है कि फोन को सबसे पहले एशियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

इंडिया आ सकता है iQOO 11 Legend

जैसा कि नाम से पता चलता है iQOO 11 लेजेंड सीरीज में टॉप-एंड वर्जन होगा और भारत में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, दुर्भाग्य से, फोन के बारे में अभी तक कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, iQOO 11 सीरीज़ कथित तौर पर जनवरी 2023 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद और iQOO 11 लीजेंड को भी उसी समय पेश किया जा सकता है। हैंडसेट वर्तमान में भारत में उपलब्ध iQOO 9 सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर एंट्री करेगा। इसे भी पढ़ें: 200W Fast Charging की ताकत वाला iQOO 11 Pro आ रहा है इंडिया, इस दिन होगा लॉन्च! मिनटों में होगा फुल चार्ज

iQOO 11 specifications (एक्सपेक्टेड)

iQOO 11: इस सीरीज में एंट्री-लेवल iQOO 11 में 6.78-इंच FHD+ 144Hz डिसप्ले दिया जा सकता है। वहीं, इस फोन में आज लॉन्च हुआ पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen2 SoC होगा। इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 13MP UW, 12MP टेलीफोटो कैमरा और 16MP सेल्फी शूटर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। साथ ही यह फोन एंडरॉयड 13 ओएस को बॉक्स पर कार्य करेगा और इसमें 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

200W fast charging iQOO 11 Pro Specifications leaked iQOO 11 series launch details

iQOO 11 Pro: iQOO 11 Pro को नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं, आप यहां क्लिक कर क्वॉलकॉम के नए फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर के बारे में अधिक पढ़ सकते हैं। फोन एक इन-हाउस V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप से लैस होगा जो कुछ समय पहले शुरू हुआ था। कहा जा रहा है कि फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच E6 AMOLED डिसप्ले होगा। इसे भी पढ़ें: Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ होगी इन Mobile Phone की एंट्री, सब कुछ होगा नंबर 1

iQOO 11 Pro India Launch date leaked with specifications details

इसके अलावा IQOO 11 Pro एंडरॉयड 13 ओएस पर कार्य करेगा। वहीं, इसमें बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट-प्रेरित डिजाइन होगा। कैमरों के लिए iQOO 11 प्रो में 50MP प्राइमरी सेंसर, 50MP सेकेंडरी लेंस, 48MP सेंसर और 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP स्नैपर हो सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में 200W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,700mAh की बैटरी होगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here