ये हुई न बात! अब बिना स्मार्टफोन और इंटरनेट के होगी UPI Payment, जानें कैसे

इस समय पूरे देश में करोड़ों लोग UPI का उपयोग कर डिजिटल पेमेंट करना ज्यादा पंसद करते हैं क्योंकि इसमें किसी तरह के कार्ड या कैश को रखने की झंझट नहीं होती। वहीं, मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने डिजिटल पेमेंट को और आसान बनाने के लिए (UPI for feature phones) फीचर फोन के लिए UPI 123Pay नाम का एक नया डिजिटल पेमेंट मोड पेश किया है। इस फीचर के आने के बाद बिना इंटरनेट वाले स्मार्टफोन से डिजिटल पेमेंट होगी। फिलहाल भारत में 118 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स हैं, जिनमें से 74 करोड़ स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और बाकी फीचर फोन का उपयोग कर रहे हैं। अगर देखा जाए तो यह करोड़ों फीचर फोन्स यूजर्स के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं है।

123Pay UPI

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अध्यक्ष विश्वमोहन महापात्रा ने कहा कि यूपीआई123पे देश भर में लाखों लोगों को डिजिटल रूप से सशक्त करेगा और एनपीसीआई को अरबों से अधिक दैनिक यूपीआई लेनदेन के अपने सपने को हासिल करने में मदद करेगा।

123pay-upi

फीचर फोन से कैसे होगी डिजिटल पेमेंट

UPI123 पे फीचर फोन यूजर्स को UPI (Unified Payments Interface) के जरिए ट्रांजेक्शन करने का ऑप्शन देगा। स्कैन और पेमेंट के ऑप्शन को छोड़कर सभी फीचर फोन के साथ-साथ स्मार्टफोन की तरह ही उपलब्ध होंगी। दिलचस्प बात यह है कि नए डिजिटल पेमेंट मोड में लेनदेन के लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। UPI 123Pay सुविधा का उपयोग करने के लिए व्यक्तियों को अपने बैंक खातों को फीचर फोन से जोड़ना होगा।

फीचर फोन यूजर अब चार तकनीकी ऑप्शन के आधार पर कई तरह के लेनदेन करने में सक्षम होंगे। इनमें आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की फंक्शनैलिटी, मिस्ड कॉल-बेस्ड अप्रोच और प्रॉक्समिटी सॉउंड बेस्ड पेमेंट भी शामिल हैं।’

जानकारी के अनुसार फीचर फोन यूजर अब चार तरह से आधार पर कई तरह के लेनदेन करने में सक्षम होंगे। इनमें आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की फंक्शनैलिटी, मिस्ड कॉल-बेस्ड अप्रोच और प्रॉक्समिटी सॉउंड बेस्ड पेमेंट भी शामिल हैं। फीचर फोन से यूजर दोस्तों और परिवार को पेमेंट कर सकते हैं, बिलों का पेमेंट कर सकते हैं, अपने व्हीकल के फास्ट टैग को रिचार्ज कर सकते हैं, मोबाइल बिलों का पेमेंट कर सकते हैं और यूजर्स को अकाउंट में बचे बैलेंस को चेक करने की परमिशन दे सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक बैंक खातों को जोड़ने और यूपीआई पिन बदलने में भी सक्षम होंगे।

ऐसे करें फीचर फोन से पेमेंट

स्टेप-1: सबसे पहले यूजर को अपने बैंक खाते को फीचर फोन से लिंक करना होगा।

123pay-upi
स्टेप-2: इसके बाद फीचर फोन का उपयोग करके अपने डेबिट कार्ड की मदद से यूपीआई पिन सेट करना होगा।

123pay-upi-new
स्टेप-3: यूजर को फिर 08045163666 नंबर पर कॉल करना होगा।


स्टेप-4: पेमेंट करने के लिए ट्रांजेक्शन मोड सिलेक्ट करने के बाद पेमेंट करने वाली राशि और यूपीआई पिन डाल कर भुगतान हो जाएगा।

24 घंटे चलेगी हेल्पलाइन सर्विस

यूपीआई सुविधा UPI123Pay और डिजिटल पेमेंट्स के लिए 24×7 हेल्पलाइन- डिजिसाथी (www.digisaathi.info) को पेश किया गया है। वेबसाइट और चैटबॉट के माध्यम से कॉल करने वालों / यूजर्स को डिजिटल भुगतान पर उनके सभी प्रश्नों में सहायता करेगी। वहीं, डिजिटल पेमेंट और शिकायतों पर को लेकर 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर कर मदद व जानकारी हासिल की जा सकती है।

लेटेस्ट वीडियो

आपको याद दिला दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने पिछले साल दिसंबर में फीचर फोन्स के लिए डिजिटल भुगतान सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here