12 जीबी रैम, 108एमपी क्वॉड कैमरा और 4780एमएएच बैटरी के साथ 5G फोन Xiaomi Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च

Join Us icon

Xiaomi ने जब से घोषणा की है कि कंपनी अपनी ‘मी सीरीज़’ में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है, ​तब से ही टेक मंच पर सीरीज़ के नए डिवाईसेज़ का इंतजार किया जा रहा है। आज इस इंतजार को खत्म करते हुए शाओमी ने अपने दो नए फोन Mi 10 और Mi 10 Pro से पर्दा उठा दिया है। कंपनी कीे ओर से ये फोन आज चीनी बाजार में लॉन्च कर दिए गए हैं। हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस मी 10 और मी 10 प्रो शाओमी के 5जी स्मार्टफोन हैं जिन्होंने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली है। आज चीन में लॉन्च होने के बाद आने वाले दिनों में ये फोन अन्य बाजारों में भी लॉन्च किए जाएंगे। आईये नज़र डालते हैं Xiaomi की नई ताकत Mi 10 और Mi 10 Pro पर।

Xiaomi Mi 10

शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की ​स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 Pro

शाओमी मी10 प्रो सीरीज़ का बड़ा मॉडल है। इस फोन में भी 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मी 10 प्रो को भी कंपनी ने कर्व्ड ​डिजाईन पर बनाया है और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। Xiaomi Mi 10 Pro भी एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 Pro officially launched 12 gb ram qualcomm snapdragon 865 chipset 5g 108mp quad camera price sale

Xiaomi Mi 10 Pro के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शार्ट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का बड़ा टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। यह डिवाईस पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

ये हैं वेरिएंट्स

Xiaomi की ओर से Mi 10 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। मी 10 के दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की मैमोरी दी गई है तथा फोन का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह Mi 10 Pro की बात करें तो यह फोन भी तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी मैमोरी तथा सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Mi 10

8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 3999 युआन ( तकरीबन 41,000 रुपये)
8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 4299 युआन ( तकरीबन 44,000 रुपये)
12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 4699 युआन ( तकरीबन 48,000 रुपये)

Mi 10 Pro

8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 4999 युआन ( तकरीबन 51,000 रुपये)
12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 5499 युआन ( तकरीबन 55,000 रुपये)
12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज = 5999 युआन ( तकरीबन 61,000 रुपये)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here