नवंबर में लॉन्च होगा शाओमी मी नोट 2 इसमें है 6जीबी रैम और 256जीबी मैमोरी

Join Us icon

पिछले कुछ माह में शाओमी मी नोट 2 स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां आ चुकी हैं। परंतु इस बारें में कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी थी। वहीं आज शाओमी के सीईओ ली जुन ने चीन की प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट वेइबो पर कुछ जानकारियां शेयर की हैं। उन्होंने अपने वेइबो पेज पर लीखा है कि कंपनी बहुलोकप्रिय डिवाइस शाओमी मी नोट 2 मास प्रोडक्टशन में है। अर्थात बड़े पैमाने पर उत्पादन में है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगले माह नवंबर तक फोन को लॉन्च किया जा सकता है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि फोन को दो अलग-अलग वेरियेंट में उपलब्ध होगा। एक मॉडल एलजी के कर्व डुअल ऐज फोन के समान होगा जिसका ​स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। वहीं दूसरा डिवाइस 5.15-इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।

हालांकि फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन अब तक कई लीक प्रकाशित हो चुके हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही एड्रीनो 530जीपीयू देखने को मिल सकता है। फोन में 4जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज हो सकता है। वहीं दूसरे मॉडल में चिपसेट यही होगा जबकि रैम 6जीबी और मैमोरी 256जीबी तक का हो सकता है। वहीं आईफोन 7 प्लस की तरह एक मॉडल में 12—मेगापिक्सल का डुअल कैमरा हो सकता है। हाल में लॉन्च शाओमी मी 5एस प्लस को भी डुअल कैमरे के साथ पेश किया गया है। इस खबर को फोन अरीना से ली गई है जबकि सबसे पहले टॉटियो डॉट कॉप पर प्रकाशित किया गाया है।

वहीं हाल में फोन के बारे में किए गए खुसाले में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया था कि फोन में 2.5डी कर्व ऐज स्क्रीन देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होने की बात भी कही गई है।

No posts to display