
Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय बाजार में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max लॉन्च किए हैं। ये फोन पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च हुए थे, जिन्हें शाओमी यूजर्स द्वारा बेहद ज्यादा पसंद किया गया है। वहीं आज शाओमी ने अपनी ‘रेडमी नोट 9’ सीरीज़ को ग्लोबल मंच पर भी पेश कर दिया है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में शाओमी द्वारा Redmi Note 9S स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है जिसने लो बजट में ही एंट्री ली है। रेडमी नोट 9एस को एक साथ थाईलैंड, मलेशिया और सिंगापुर के बाजार में उतारा गया है जो आने वाली 7 अप्रैल से ग्लोबल मंच की अन्य मार्केट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लुक व डिजाईन
Xiaomi Redmi Note 9S को इंडिया में लॉन्च हुए इसी सीरीज़ के मौजूदा स्मार्टफोंस की ही तरह क्वॉड रियर कैमरा सेटअप पर लॉन्च किया गया है जो बैक पैनल पर स्क्वायर शेप में फिट है। यह कैमरा सेटअप पैनल की तुलना में थोड़ा उपर उठा हुआ है। रेडमी नोट 9एस के बैक पैनल पर कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है, यह फोन के साईड पैनल पर माउंटेड है जिसके साथ वाल्यूम रॉकर लगा हुआ है। फोन के फ्रंट पैनल की बात करें तो Redmi Note 9S को बेजल लेस पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह होल अपर बेजल से थोड़ा दूर फिट किया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है।
फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 9S को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। शाओमी ने इसे डॉटनॉच का नाम दिया है। यह स्क्रीन स्पलैश प्रूफ है जो इसे पानी की छींटों से बचाती है वहीं फोन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई पर काम करता है।
यह भी पढ़ें : 5000एमएएच बैटरी और पंच-होल डिसप्ले के साथ Infinix Hot 9 इंडोनेशिया में हुआ लॉन्च
शाओमी रेडमी नोट 9एस को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी मैमोरी मौजूद है। दोनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए रेडमी नोट 9एस में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 8एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है।
Xiaomi Redmi Note 9S के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है जो 119डिग्री का फिल्ड आफ व्यू देने में सक्षम है। रेडमी नोट 9एस के रियर कैमरा सेटअप में तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह एक मैक्रो लेंस है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 9S में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Redmi Note 9S डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह डिवाईस फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 9S के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 249 यूएसडी और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 279 यूएसडी में लॉन्च किया गया है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार क्रमश: 18,900 रुपये और 21,500 रुपये के करीब है।