Coronavirus: Vivo, Realme के बाद Xiaomi ने भी टाली अपने फोन की लॉन्चिंग, 108MP के साथ 31 मार्च को लॉन्च होना था Mi 10

Join Us icon

भारत समेत पूरे विश्व के लिए काल बने कोरोना वायरस के कारण हाल ही में वीवो ने अपने वीवो वी19 और Realme ने Narzo 10 व Narzo 10A स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को रद्दा किया था। वहीं, इस लिस्ट में अब शाओमी की नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, देश में फैली Coronavirus की महामारी को देखते हुए शाओमी ने अपने 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Mi 10 5G के लॉन्च को टाल दिया है।

शाओमी Mi 10 की लॉन्चिंग 31 मार्च को ऑनलाइन इवेंट के द्वारा करने वाली थी। लेकिन, कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कंपनी ने इस लॉन्चिंग को भी टाल दिया है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर जानकारी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में तय किया जाएगा कि Mi 10 को कब लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, फिलहाल COVID19 को देखते हुए इस लॉन्चिंग को टाला जा रहा है।
Xiaomi Mi 10 5G to launch in india on 31 march with 108mp camera battery chipset full specs price variant sale
Xiaomi Mi 10

बता दें कि कंपनी इस डिवाइस को पहले चीन में लॉन्च कर चुकी है इसलिए हमें शाओमी मी 10 की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी पहले से है। अगर बात पहले करें इस स्मार्टफोन की तो इसमें 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here