Electric Bike Launch: देशी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड कॉरिट इलेक्ट्रिक (Corrit Electric) ने इंडियन मार्केट में दो नई लो-स्पीड Fat Tire Electric Bikes (फैट टायर इलेक्ट्रिक बाइक) Hover 2.0 (होवर 2.0) और Hover 2.0+ (होवर 2.0+) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, बाइक को किशोरों और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए डिज़ाइन किया गया है। वहीं, इन दोनों ही ई-बाइक को कंपनी चार कलर ऑप्शंस रेड, येलो, ब्लैक और व्हाइट में उपलब्ध कराएगी। आइए आगे आपको इन दोनों ही बाइक की कीमत, रेंज और पूरी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।
इस लेख में:
Hover 2.0 और Hover 2.0+ की की रेंज
रेंज की बात करें तो होवर 2.0 एक बार फुल चार्जिंग पर 80 किमी की दूरी तय करेगी। वहीं, हॉवर 2.0+ को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह फुल चार्ज पर 110 किमी की रेंज देगी। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह ई-बाइक कस्टम बाइक कवर और मोबाइल होल्डर के साथ कम्पैटेबल हैं, जो होवर 2.0+ के साथ कंप्लीमेंट्री मिलेंगे। लेकिन होवर 2.0 में एक्सेसरी के तौर पर सेल किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Honda Benly electric scooter Launch: जल्द लंबी रेंज और स्टाइलिश लुक के साथ होगी एंट्री, जानें प्राइस और फीचर्स
नहीं होगी DL की जरूरत
कंपनी का कहना है कि इन बैटरी वाली बाइक को विशेष रूप से 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए बनाया गया है। वहीं, Hover इलेक्ट्रिक बाइक की मैक्सिमम स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसलिए इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं है।
दरअसल, कुछ बैटरी से चलने वाले दोपहिया वाहन जिनका पावर आउटपुट 250 वॉट से कम और टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे से कम है, सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स (CMVR) के अनुसार इलेक्ट्रिक साइकिल या ई-बाइक की कैटेगरी में आते हैं। बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के भी इन वाहनों की सवारी की जा सकती है। इसे भी पढ़ें: 200km Range वाला यह शानदार Electric Scooter इंडिया में हुआ लॉन्च, सीधे OLA को देगा चुनौती
स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने होवर 2.0 में 1.5kWh का बैटरी दी है और होवर 2.0+ में 1.8kWh की Battery मिलती है। साथ ही दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है और कंपनी का दावा है कि ये 0 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 3 सेकेंड में हासिल कर लेती है। इसके अलावा इन बाइक की खास बात होगी कि यह 250 किलोग्राम भार की क्षमता के साथ इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर और डुअल शॉक एब्जॉर्बर से लैस होगा।
नई इलेक्ट्रिक बाइक का प्राइस
अगर बात करें प्राइस की तो कंपनी ने Hover 2.0 को 79,999 रुपये में पेश किया है। वहीं, Hover 2.0+ की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए आकर्षक फाइनेंस सुविधा प्रदान कर रही है, इच्छुक ग्राहक इसे लीज पर भी ले सकते हैं।