फीचर फोन यूजर्स के लिए एयरटेल लाया खास तोहफा, इस प्लान में मिलेगा सबकुछ

Join Us icon
Bharti airtel prepaid plan list latest 2020 data benefit validity price recharge offers

Airtel ने इस बार एक खास प्लान पेश किया है जो कि स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नहीं बल्कि फीचर फोन यूजर्स के लिए है। कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को एक बार फिर लुभान की कोशिश की है।

एयरटेल ने इस नए रिचार्ज प्लान का नाम ‘मेरा नया फीचर फोन’ रिचार्ज रखा है। कंपनी ने इस प्लान को खास तौर से उन यूजर्स के लिए पेश किया है जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। 597 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी और ज्यादा डाटा के साथ कई और लाभ भी मिलेंगे। आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी डीटेल।

एयरटेल का यह प्लान फीचर फोन यूजर्स के लिए है। जो यूजर अपने नए फीचर फोन को इस प्लान से रिचार्ज कराना चाहते हैं उन्हें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉलिंग के साथ 168 दिन के लिए 10जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही वैलिडिटी पीरियड तक हर 28 दिन पर यूजर्स के अकाउंट में 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे। हालांकि, 4G हैंडसेट पर इस प्लान का लाभ नहीं लिया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: JioFi को मात देने के लिए एयरटेल ने चला ये दांव, कम कीमत में मिल रहा हॉटस्पॉट

इसके अलावा अगर आपको फोन खरीदे हुए 30 दिन से ज्यादा का वक्त हो गया है तो प्लान में मिलने वाले लाभ में कुछ बदलाव कर दिए जाएंगे। हालांकि, यह बदलाव यूजर्स के सर्कल पर निर्भर करेगा। इसे भी पढ़ें: एयरटेल ने अपडेट किए अपना ये शानदार पोस्टपेड प्लान्स , अब मिलेगा अनलिमिटेड डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग

बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, यूपी-ईस्ट, यूपी-वेस्ट, गुजरात, महाराष्ट्र (मुंबई छोड़कर), हरियाणा, मध्य प्रदेश सर्कल में रहने वाले यूजर्स के फोन अगर 30 दिन से ज्यादा पुराने हैं, तो उन्हें 168 दिन की जगह सिर्फ 140 दिन की वैधता मिलेगी और साथ में 10जीबी डाटा मिलेगा। इन सर्कल को छोड़कर दूसरे सभी सर्कल के लिए इस प्लान में 10जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, इस प्लान की वैधता 112 दिन की हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here