Electric Scooter बनाने वाली यह कंपनी लगा रही है इंडिया में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, हर साल बनेंगे 4 लाख ई-स्कूटर!

Join Us icon
Ather Energy announced second manufacturing plant in india with 4 lakh total annual production capacity

Electric Vehicle का बाजार इंडिया में तेजी से बढ़ता जा रहा है। आम जनता बिजली से चलने वाले वाहनों में रूचि दिखा रही है और Electric Car, Electric Scooter तथा Electric Bike को खरीदना चाह रही है। पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा दिया है। इसी बीच इलेक्ट्रिक वाहनों में इंटरेस्ट रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। E-Scooter बनाने वाली कंपनी Ather Energy ने इंडिया में अपना दूसरा electric vehicle manufacturing plant बनाने की घोषणा कर दी है।

हर साल बनेंगे 400,000 E-Scooter

Ather Energy ने आज घोषणा करते हुए बताया है कि कंपनी इंडिया में अपना दूसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाने जा रही है। यह प्लांट तमिलनाडु के होसुर में बनाया जाएगा। इथर एनर्जी के अनुसार यह प्लांट हर साल 2,80,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने की कैपेसिटी के हिसाब ने बनाया गया है। फिलहाल कंपनी के मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लान की क्षमता 1,20,000 यूनिट प्रतिवर्ष की है। इस हिसाब से Ather Energy के दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू होने के बाद कंपनी साल में 4 लाख electric scooter बनाने में सक्षम हो जाएगी। कंपनी के बताया है कि नए प्लांट में उनका मुख्य फोकस lithium-ion battery manufacturing पर रहने वाला है।

Ather Energy announced second manufacturing plant in india with 4 lakh total annual production capacity

हर महीने बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड

कंपनी का दावा है कि नवंबर 2020 के बाद हर महीने बिजली से चलने वाले ईथर एनर्जी स्कूटर की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। वहीं Ather 450 Plus और Ather 450X की डिमांड में अप्रैल से अक्टूबर के बीच चार गुणा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी की योजना है कि मार्च 2023 तक देश में 150 के करीब एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित किए जाए जो 100 शहरों में फैले होंगे। साथ ही कंपनी अपनी रिटेल चेन को भी मजबूत बनाने की जुगत में लगी हुई है।

Ather Energy announced second manufacturing plant in india with 4 lakh total annual production capacity

Electric Vehicle आ रहे पसंद

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढती मांग में सबसे आगे Electric Scooter हैं। बीते दिनों सामने आए सर्वे के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल ई-स्कूटर की डिमांड में 220.2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिक-कारों की डिमांड पिछले साल की अपेक्षा इस साल 132.4 प्रतिशत बढ़ी है। इस साल E-Bike की डिमांड में 115.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है तथा वहीं E-Cycle की मांग पहले की तुलना में इस साल 66.8 प्रतिशत बढ़ चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here